Advertisement

सुशांत की मौत के 30 दिन बाद एक्स गर्लफ्रेंड अंक‍िता ने किया पहला पोस्ट

सुशांत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे ने एक महीने बाद पहला पोस्ट किया है. अंकिता और सुशांत लंबे समय तक रिलेशन में थे. ब्रेकअप के बाद दोनों के रास्ते अलग हो चुके थे, हालांकि ब्रेकअप के बाद भी उनके बीच फ्रेंडली रिलेशंस थे.

अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना हो गया है. एक्टर के निधन पर जहां उनके घरवाले और करीबियों को झटका लगा था, वहीं सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शॉक्ड थीं. सुशांत की मौत के बाद अंकिता उनके घर भी गई थीं. आज एक्टर के निधन के एक महीने बाद अंकिता ने भगवान का नाम लेकर अपना पहला पोस्ट किया है.

Advertisement

अंकिता ने भगवान के सामने जलते दीपक की फोटो साझा कर लिखा- 'भगवान के बच्चे'. उनके इस पोस्ट से यह साफ है क‍ि अब अंकिता धीरे-धीरे, सुशांत की मौत के सदमे से उबर रही हैं. उन्होंने भगवान का नाम लेकर नई शुरुआत की है. वहीं सुशांत की आख‍िरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक्टर को याद किया है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 'एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा'.

म्यूजिकल कॉमेडी Glee फेम एक्ट्रेस नया रिवेरा का निधन, 6 दिन से थीं लापता

ऐसा था अंकिता-सुशांत का रिश्ता

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड और देश शोक में डूब गया था. अंकिता लोखंडे भी इस खबर को सुनने के बाद उनके घर पहुंची थीं. अंकिता और सुशांत लंबे समय तक रिलेशन में थे. ब्रेकअप के बाद दोनों के रास्ते अलग हो चुके थे, हालांकि ब्रेकअप के बाद भी उनके बीच फ्रेंडली रिलेशंस थे.

Advertisement

कसौटी फेम पूजा बनर्जी का कोरोना टेस्ट निगेटिव, करण पटेल भी सुरक्षित

अंकिता और सुशांत ने पव‍ित्र रिश्ता सीर‍ियल से अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल ने दोनों एक्टर्स को शोहरत दी ओर घर-घर में पहचान दिलाई. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार थी. नच बलिए कपल्स में दोनों ने एक दूसरे के साथ हिस्सा भी लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement