Advertisement

कंगना रनौत को अंकिता लोखंडे का सपोर्ट, बोलीं- मेरा कोई सीन डिलीट नहीं हुआ

Ankita Lokhande on Manikarnika row अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी से उनका कोई भी सीन डिलीट नहीं किया गया है. मुझे कोई शिकायत नहीं है.

कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे, ने कंगना रनौत का जोरदार सपोर्ट किया हैं. अंकिता ने बताया कि फिल्म में से उनका कोई भी सीन डिलीट नहीं किया गया है. मुझे कोई शिकायत नहीं है. फिल्म में अंकिता ने झलकरी बाई का किरदार निभाया था. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कंगना और क्रिश ने मिलकर फिल्म को निर्देशित किया है. हाल के कुछ इंटरव्यू में क्रिश ने आरोप लगाया कि कंगना ने अपने रोल के लिए कई किरदारों के रोल छोटे कर दिए.

Advertisement

एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, "मुझे कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में नहीं पता है. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती. फिल्म में से मेरे कोई भी सीन डिलीट नहीं किए गए हैं. मेरे जो भी सीन थे वो प्रॉपर तरीके से ही शूट हुए. मुझे लगता है कि मेरे बहुत सीन थे. मुझे कोई शिकायत नही है."

बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद बना हुआ है. फिल्म के को- डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था- कंगना खुद पूरा क्रेडिट लेना चाहती थीं. उन्होंने दूसरे एक्टर्स के सीन डिलीट करवा दिए थे. वो पूरी फिल्म में छाई रहना चाहती थीं." क्रिश ने कंगना को झूठा भी बताया है. उनके अलावा को-स्टार मिस्टी चक्रवर्ती ने भी बताया कि फिल्म से उनके भी सीन काट दिए गए हैं. इसके लिए उन्होंने कंगना पर गुस्सा भी जाहिर किया.

Advertisement
वहीं, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बातचीत के स्क्रीन शॉट्स शेयर कर क्रिश के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि कंगना क्रिश को क्रेडिट देने के लिए लड़ी थीं. उन्होंने ये भी बताया कि कमल जैन, जी स्टूडियो क्रिश को डायरेक्टर का क्रेडिट नहीं देना चाहता था.  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बाजार में अब तक 56. 90 करोड़ की कमाई कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement