Advertisement

सुशांत के पापा के पास नहीं था उसका नया नंबर, मुझसे कहा था बात करा दो: अंकिता

आज तक के साथ खास बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया, मुझे किसी रिपोर्टर के फोन से पता चला. फोन आया कि अंकिता आपको पता है सुशांत ने सुसाइड कर लिया- मुझे विश्वास नहीं हुआ.

सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे
अंजना ओम कश्यप
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पिता द्वारा बिहार में FIR दर्ज कराए जाने के बाद अब कहानी पूरी तरह बदल चुकी है. पहले जहां मुंबई पुलिस लगातार बस पूछताछ करती चली जा रही थी वहीं अब बिहार पुलिस के पास ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने की शुरुआत हो गई है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं और उधर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत के मामले में तमाम बातें कही हैं.

Advertisement

आज तक के साथ खास बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया, "मुझे किसी रिपोर्टर के फोन से पता चला. फोन आया कि अंकिता आपको पता है सुशांत ने सुसाइड कर लिया 'मुझे विश्वास नहीं हुआ'." अंकिता ने कहा कि सुशांत सुसाइड करने वाला लड़का तो था ही नहीं. उन्होंने बताया, "उसने डायरी में एक-एक बात लिखी थी कि 5 साल बाद क्या करोगा."

डिप्रेशन की बात कहां से आई?

सुशांत के साथ कई साल तक रिलेशनशिप में रहीं अंकिता ने कहा, "वो हंसता रहता था, बड़ी से बड़ी चीज का सामना किया था. उसको डिप्रेशन हो सकता है? मैं इस बात को नहीं मानती कि वो ऐसा कर सकता है... मैं नहीं मानती." अंकिता ने कहा, "देखिए डिप्रेशन की बात कहां से आई पता नहीं लेकिन मैं नहीं मानती ये हो सकता है. वो बहुत मजबूत दिल के थे."

Advertisement

मुझे जानना है कि क्या हुआ था

उन्होंने बताया, "पवित्र रिश्ता छोड़ कर उसने 3 साल वेट किया फिल्म मिलने के लिए.. मैंने कहा तुम फिल्म के लिए ट्राई करो तब तक मैं टीवी में काम करके पैसे कमाती हूं. उसका पूरा करियर प्लैनिंग के हिसाब से आगे बढ़ा रहा था, वो क्यों दुखी होगा? मुझे जानना है आखिर ऐसा क्या हुआ? सच सामने आना चाहिए."

परिवार से दूर हो रहे थे सुशांत?

अंकिता ने बताया, "पापा (सुशांत के पिता) ने मुझे फोन करके एक बार कहा था कि मेरी बात सुशांत से करा दो, उनके पास नया नम्बर ही नहीं था. उनकी बहन श्वेता ने मुझे अभी मिलने पर बताया कि मेरी 1 साल बाद अभी मई में जाकर एक बार सुशांत से बात हुई. पैसा उनके लिए कोई मायने नहीं रखता था. अपने इमेज को लेकर बहुत वो बहुत सतर्क थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement