Advertisement

#MeToo में फंसे सेलेब्स की YRF स्टूडियो में एंट्री बैन, अनु मलिक भी शामिल

पिछले साल अनु मलिक पर मीटू के तहत गंभीर आरोप लगे थे. यशराज फिल्म्स स्टूडियो के दरवाजे अभी भी सिंगर के लिए नहीं खुले हैं. YRF स्टूडियो ने अनु मलिक पर बैन लगा रखा है.

अनु मलिक अनु मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

पिछले साल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर  #MeToo के तहत आरोप लगे थे. जिसके बाद उन्हें रियलिटी शो इंडियन आइडल बीच में छोड़ना पड़ा था. हालांकि अब खबरें हैं कि इंडियन आइडल के मेकर्स अनु मलिक को शो में दोबारा से लाने की सोच रहे हैं. लेकिन यशराज फिल्म्स स्टूडियो (YRF स्टूडियो) के दरवाजे अब भी सिंगर के लिए नहीं खुले हैं. YRF स्टूडियो ने अनु मलिक पर बैन लगा रखा है.

Advertisement

YRF टीम के सूत्रों ने बताया, "अनु मलिक को यशराज स्टूडियो के गेट के अंदर एंट्री करना मना है. YRF सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोपियों के खिलाफ बिल्कुल भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं. पिछले साल यशराज फिल्म्स ने अपने सीनियर एग्जीक्यूटिव आशीष पटेल को बर्खास्त किया था. उन पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे."

सिर्फ अनु मलिक ही नहीं, आलोक नाथ और साजिद खान की भी यशराज स्टूडियो में एंट्री बैन है. बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट को पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद शुरू किया था. नाना के बाद कई दिग्गज फिल्म एक्टर्स का नाम इस अभियान के तहत सामने आया.

अनु मलिक, म्यूजिक वर्ल्ड का बड़ा चेहरा हैं. जब उन पर  #MeToo का आरोप लगा तो फिल्म इंडस्ट्री हैरान हुई थी. अनु मलिक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने भी अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने इन आरोपों को गलत बताया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement