Advertisement

अनुभव सिन्हा को है सरोज खान से आखिरी बार ना मिलने का मलाल, बताया क्यों

मास्टर जी उर्फ सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. सरोज खान 71 साल की थीं. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर मानी जाने वाली सरोज खान के जाने पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.

अनुभव सिन्हा-सरोज खान अनुभव सिन्हा-सरोज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

फिल्म थप्पड़ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सरोज खान के निधन के बाद उनसे माफी मांगी है. अनुभव सिन्हा ने बताया है कि उन्हें सरोज खान से ना मिलने का मलाल हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरोज की हेल्थ के बारे में वे जानते थे, लेकिन एक बार भी उनसे मिलने नहीं गए. ऐसे में अब जब सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं तो इस बात को सोचकर अनुभव पछता रहे हैं.

Advertisement

अनुभव बोले सॉरी मास्टर जी

उन्होंने सरोज खान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे पता था वो अस्पताल में हैं और मैं एक बार भी उन्हें देखने के लिए नहीं गया. मुझे ये सोचकर बहुत बुरा लग रहा है. सिर्फ उनकी हेल्थ के बारे में पता रखने से मुझे लगता रहा कि मैं उनकी परवाह करता हूं. लेकिन शायद वो काफी नहीं था. सॉरी मास्टर जी. #SarojKhan.'

बता दें कि मास्टर जी उर्फ सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. सरोज खान 71 साल की थीं. बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर मानी जाने वाली सरोज खान के जाने पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.

मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद की थ्रोबैक फोटोज, बोलीं- ये चॉकलेट बॉय नहीं

Advertisement

लॉकडाउन खुलने का इंतजार करते हुए बूढ़े हो गए राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, Photo

अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, श्वेता तिवारी, करीना कपूर खान, रेमो डीसूजा, प्रियंका चोपड़ा संग कई नामी हस्तियों ने सरोज संग बिताएं पलों और उनकी बातों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सरोज खान ने बॉलीवुड और टीवी के कई छोटे-बड़े सितारों को डांस सिखाया था. उन्होंने इंडस्ट्री में 2000 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement