Advertisement

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को नहीं पसंद राजमा चावल, उमर अब्दुल्ला बोले- जम्मू के टेस्ट करें

अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राजमा चावल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुझे इसके लिए लोगों से तीखी आलोचना झेलनी पड़े. लेकिन राजमा चावल ओवररेटेड हैं. ऐसा नहीं है कि ये खराब है लेकिन जितना इसे लेकर हाइप है, ये उतने अच्छे तो नहीं हैx.

अनुभव सिन्हा अनुभव सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपने ट्वीट्स के लिए भी चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जो शायद राजमा चावल फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा. हालांकि खास बात ये है कि उनके इस ट्वीट पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया और उन्हें अपने क्षेत्र के राजमा चावल खाने का आमंत्रण दिया.

Advertisement

राजमा चावल पर अनुभव सिन्हा और उमर अब्दुल्ला के बीच हुई बात

दरअसल अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राजमा चावल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुझे इसके लिए लोगों से तीखी आलोचना झेलनी पड़े लेकिन राजमा चावल ओवररेटेड हैं. ऐसा नहीं है कि ये खराब है लेकिन जितना इसे लेकर हाइप है, ये उतने अच्छे तो नहीं हैं. सॉरी लेकिन कुछ लोगों को तो सच बोलना ही पड़ेगा, क्यों ?

इस ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट आया और उन्होंने कहा कि किसी दिन उम्मीद करता हूं कि मैं आपको फ्रेश अनारदाना चटनी और प्याज के साथ राजमा चावल खिलाऊं जिनके ऊपर देसी घी लगा होता है. ये जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास एक जगह है, वहां शायद राजमा चावल खाने के बाद आपका थोड़ा माइंड बदल जाए.

Advertisement

इस पर अनुभव ने भी उमर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं जम्मू-कश्मीर को लेकर काफी इमोशनल हो गया हूं. मैं वहां सिर्फ एक बार गया हूं. जब यहां स्थितियां असामान्य होनी शुरू हुई, उससे कुछ समय पहले ही मै वहां गया था. हमने बात की थी. मैं उस राज्य में ड्राइव करने को लेकर मरा जा रहा हूं. और उस दिन मैं वो राजमा-चावल खाऊंगा और अपने राजमा चावल से जुड़े आलोचना भरे ट्वीट को डिलीट कर दूंगा.' #PeaceForJnK

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू ने लीड भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement