Advertisement

बिग बॉस के बाद फिर साथ दिखेंगे अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, ये है प्रोजेक्ट

बिग बॉस 12 में जलवे बिखरेने के बाद जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों एक फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में साथ दिखेंगे. मूवी में अनुप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट.

अनूप जलोटा-जसलीन मथारू अनूप जलोटा-जसलीन मथारू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

बिग बॉस 12 में जलवे बिखरेने के बाद जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों एक फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में साथ दिखेंगे. मूवी में अनुप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा- पिछले साल, दिवाली के पहले एक धमाका किया था बिग बॉस में हिस्सा लेकर और ये फिल्म इस दिवाली से पहले का धमाका है. जसलीन के साथ मेरी इक्वेशन के बारे में लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब साफ हो जाएगा.

Advertisement

अनूप ने कहा- मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं और मैं उन्हें ढंग से कपड़े पहनने के लिए कहूंगा, जैसे कि मैं एक ट्रेडिशनल म्यूजिक बैकग्राउंड से आता हूं. रियल लाइफ में भी मैं जसलीन और बाकी के स्टूडेंट से वही चीजें कहता हूं. मुझे किसी के कुछ भी पहनने से परेशानी नहीं है. लेकिन कुछ जगह कुछ निश्चित तरह की ड्रेसिंग की डिमांड होती है. मैं भी रियल लाइफ में शॉर्ट्स पहनता हूं. लेकिन वो मैं मेरी क्लास में स्टूडेंट्स को सिखाते हुए नहीं पहनता. हमें प्लेटफॉर्म की रिस्पेक्ट करनी पड़ेगी.

जसलीन संग कैसे हैं अनूप के रिश्ते?

बिग बॉस में जसलीन संग अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा- जीरो परसेंट रिलेशनशिप था और ना हो सकता है. हम दोनों अलग लोग हैं. मैं उस इंसान के साथ हो सकता हूं जो मेरे टाइप का हो, जैसे कि मेरी पत्नी मेधा थीं. जसलीन और मेरे बीच कुछ नहीं है. मुझे याद है जब मैं बिग बॉस से बाहर आया था तो मेर मां ने मुझसे पूछा था- ये जसलीन कौन हैं. तो बहुत लोग उसकी मेरी लाइफ में प्रेजेंस के बारे में जानते तक नहीं हैं. ये दिखाता है कि हमारे बीच कुछ नहीं है. मैंने तो ये तक मेंशन किया है कि जसलीन का कन्यादान मैं और उसके पापा मिलकर करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी अनूप जसलीन संग अपने रिलेशन को नकार चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement