Advertisement

क्या क्राइम पेट्रोल की ग‍िरती TRP को बचाने शो में वापस आएंगे अनूप सोनी?

सोनी टीवी के चर्चि‍त शो क्राइम पेट्रोल और अनूप सोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर अनूप सोनी टीवी के हिट शो क्राइम पेट्रोल में एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं.

अनूप सोनी अनूप सोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

क्राइम पेट्रोल शो और अनूप सोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर अनूप सोनी टीवी के हिट शो क्राइम पेट्रोल में एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, अनूप सोनी के शो छोड़ने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आई है. इससे शो के मेकर्स को धक्का लगा है. इसलिए चैनल ने क्राइम पेट्रोल में एक बार फिर अनूप सोनी को लाने का फैसला किया है.

Advertisement

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम पेट्रोल की गिरती टीआरपी में  फिर से उछाल लाने के लिए सोनी चैनल ने अनूप सोनी के शो क्राइम पेट्रोल में दोबारा एंट्री करने का फैसला किया है. अनुप सोनी से इस बारे में बात चल रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.

दरअसल, अनूप सोनी आजकल कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए ऐसी खबरें हैं कि सोनी चैनल को अनूप सोनी को क्राइम पेट्रोल में वापस लाने के लिए एक्टर के फ्री समय के हिसाब से अपने शो की शूटिंग करनी होगी. एक्टर अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल शो में वापसी करेंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

बता दें कि अनूप सोनी ने 8 साल के लंबे समय के बाद क्राइम पेट्रोल शो को अलविदा कहा था. अनूप के शो छोड़ने की वजह एक्टिंग से उनका प्यार था. वो एक्टिंग को काफी मिस कर रहे थे. क्राइम पेट्रोल छोड़ते समय अनूप सोनी ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा था, 'हां, मैं क्राइम पेट्रोल छोड़ रहा हूं. 8 साल बहुत लंबा समय होता है और यह जर्नी बहुत खूबसूरत रही. हालांकि मैं एक्टिंग को मिस करता हूं.  मैं पहले एक्टर हूं. मैंने पिछले 5 सालों से एक्टिंग नहीं की. मैं फिल्में और शो करने की सोच रहा हूं.

Advertisement

'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement