Advertisement

Happy Birthday: जिसने हर किरदार में डाला दम, वही तो है अनुपम

अनुपम खेर ने विलेन, करैक्टर रोल, कॉमेडियन- हर रोल में अपनी पहचान छोड़ी है. जानें इस हरफनमौला एक्टर के बारे में खास बातें...

Anupam Kher Anupam Kher
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकाल अनुपम खेर का आज बर्थडे है. वैसे तो एक दिन पहले ही अक्षय कुमार ने अनुपम का बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया था.

बता दें कि अनुपम खेर और अक्षय कुमार साथ में बेबी, स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. ये दोनों अब साथ में 'नाम शबाना' में दिखेंगे.

1982 में बॉलीवुड में रखा कदम
खेर ने वर्ष 1982 में फिल्‍म 'आगमन' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वर्ष 1984 में वे फिल्‍म 'सारांश' में नजर आए. फिल्‍म में उन्‍होंने रिटायर्ड व्‍यक्ति का किरदार निभाया था जिसने अपने बेटे को खोया था. इस फिल्‍म के लिए अनुपम को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला था.

Advertisement

अनुपम खेर का बर्थडे अक्षय ने ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें वीडियो


उन्‍होंने वर्ष 1985 में किरण खेर से शादी कर ली. किरण भी एक अभिनेत्री थीं और दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी. सिने जगत में उनके सर्वश्रेष्‍ठ योगदान के लिए उन्‍हें 'पद्श्री' और 'पद्म भूषण' से सम्‍मानित किया जा चुका है.

हर किरदार में दिखे दमदार
हिमाचल प्रदेश में जन्मे अनुपम खेर ने विलेन, करैक्टर रोल, कॉमेडियन- हर रोल में अपनी पहचान छोड़ी है. जानें उनके बारे में ये खास बातें:

-1982 की फिल्म 'आगमन' से अनुपम खेर ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था.

-'सारांश' फिल्म के लिए अनुपम खेर से पहले महेश भट्ट की पहली पसंद थे संजीव कुमार, लेकिन बाद में अनुपम की एक्ट‍िंग देख कर महेश भट्ट इंप्रेस हो गए.

-अनुपम खेर को 'पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

#कश्मीरीपंडितः 27 साल बाद भी हम रिफ्यूजी, पर नहीं उठाए हथियार- अनुपम खेर

-'सारांश' के लिए उन्हें 1984 में बेस्ट एक्टर का और बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए अनुपम खेर को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. अनुपम खेर के नाम 8 बार बैक टू बैक फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है.

-नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई कर चुके अनुपम खेर वहां के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

-एक्टर बनने से पहले अनुपम खेर ने काफी दिनों तक स्ट्रगल किया था. कई बार तो खाने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे.

साहित्य आज तक में बोले अनुपम- फेल होने पर पिता की पार्टी ने सिखाया सबक

-एक्टिंग के साथ साथ अनुपम खेर के मिमिक्री भी करते हैं. खासतौर पर वो विदेशियों की मिमिक्री बखूबी करते हैं.

-'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' फिल्मों के लिए अनुपम को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

-अनुपम खेर ने जेनिफर लॉरेंस की 2013 की फिल्म Silver Linings Playbook में कैमियो किया था.

-अनुपम खेर ने ब्रिटिश एक्ट्रेस परमिंदर नागरा के पिता का किरदार दो बार निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement