Advertisement

डॉक्टर्स पर हमला करने वालों की अनुपम ने की निंदा, चुप्पी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना की जांच करने गए डॉक्टर्स पर हुए हमले की एक्टर अनुमप खेर ने निंदा की है. इसी के साथ उन्होंने कुछ खास लोगों पर भी निशाना साधा है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक डॉक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हमले की निंदा करते हुए एक्टर अनुपम खेर ने लोगों को खरी-खोटी सुनाई है. इसी के साथ उन्होंने इस घटना पर चुप्पी साधे बैठे लोगों पर भी निशाना साधा है.

Advertisement

अनुपम ने ट्वीट किया- 'डॉक्टर्स पर कुछ लोगों को हमला करते हुए देखता हूं तो अफसोस भी होता है और बेहद गुस्सा भी आता है. जो हमारी जान बचाता है हम उसकी जान के दुश्मन कैसे हो सकते हैं. मुरादाबाद के डॉक्टर का खून से सना चेहरा देखकर बहुत तकलीफ हुई. उससे भी ज्यादा तकलीफदेह है कुछ खास लोगों की खामोशी.' उनका यह ट्वीट हमला करने वालों पर तो गुस्सा दर्शाता ही है, साथ ही कुछ खास लोगों की ओर भी इशारा कर रहा है जो हमले पर चुप बैठे हैं. यूजर्स ने ट्वीट कर ऐसे लोगों का नाम लेने को भी कहा.

अनुपम के अलावा सुजैन खान की बहन और डिजाइनर फराह खान अली ने भी हमलावरों की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया- 'इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफतार करना चाहिए और उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. ये वक्त नर्स, डॉक्टर्स, हॉस्प‍िटल स्टाफ और पुलिस का साथ देने का है. मैं इस घटना की सख्त निंदा करती हूं.'

Advertisement

अर्चना ने लॉन में 'खर्राटे' से लगाई झाड़ू, देखकर कामवाली बाई हुई शॉक्ड

'रामायण के मेघनाद' ने जीनत अमान-जया संग किया रोमांस, इस बीमारी से गई जान

क्या है मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हमला करने की वजह?

बता दें बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना की जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है. यह घटना जिले के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की दो दिन पहले हुई मौत के बाद बुधवार को इलाके में मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को हटाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement