Advertisement

ब्लॉकबस्टर कर्मा का वो सीन जब दिलीप कुमार के आगे डर गए थे अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह नई-पुरानी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. अनुपम ने 1986 में आर्ई कर्मा फिल्म में डॉक्टर डैंग का रोल प्ले किया था.

दिलीप कुमार और अनुपम खेर दिलीप कुमार और अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह नई-पुरानी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. अनुपम ने 1986 में आर्ई कर्मा फिल्म में डॉक्टर डैंग का रोल प्ले किया था. उनका यह निगेटिव किरदार काफी फेमस हुआ था. उन्होंने फिल्म से संबंधित एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

फोटो में अनुपम के साथ पुलिस ऑफिसर की वर्दी में दिलीप कुमार नजर आ रहे हैं. अनुपम ने कर्मा में सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. अनुपम ने लिखा, ''डॉक्टर डैंग और राणा विश्व प्रताप सिंह की आइकॉनिक मीटिंग. यह सुभाष घई की महान फिल्म कर्मा के लिए मेरा शूट का पहला दिन था. मैं महान दिलीप कुमार के साथ एक फ्रेम में होने के दौरान भयभीत, नर्वस और उत्साहित था. उनका, शांत हो जाओ ये सिर्फ एक्टिंग है  कहने के बाद भी मैं शांत नहीं हुआ."

Advertisement

अनुपम ने बताया, "लेकिन शॉट के बाद उनका मेरा पीठ थपथपाने से मुझे लगा कि अब मैं शांत हुआ हूं. पहले और आने वाले समय में दिलीप साहब जैसा कोई नहीं हो सकता है.''

बताते चलें कि सुभाष घई की इस फिल्म में नूतन, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लो और श्रीदेवी जैसे सितारों ने काम किया था. यह फिल्म 8 अगस्त, 1986 को रिलीज हुई था.ये अपने जमाने की बहुत सफल फिल्म है. इसका संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था. इसे आज भी सूना जाता है.  

गौरतलब है कि हाल ही में अनुपम खेर ने सूर्यवंशी फिल्म के सेट पर विजिट किया था. इस फिल्म में उनके बेटे सिकंदर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए सिकंदर के लिए लिखा था, ''प्यारे सिकंदर! अपने दो पसंदीदा सेल्फ मेड लोगों के साथ तुम्हें काम करते देखना अद्भुत था. रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों कड़ी मेहनत और अनुशासन के जरिए बड़ी सफलता हासिल करने के बेहतरीन उदाहरण हैं. सूर्यवंशी आपके लिए एक जीवन बदलने वाली फिल्म होगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement