Advertisement

अयोध्या फैसले पर बॉलीवुड की अपील- हिंदू-मुस्ल‍िम नहीं, हिंदुस्तान बनकर सोचना

स्वरा भास्कर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए सिर्फ लक्ष्मणाचार्य की लिखी रामायण के एक भजन की दो लाइने लिखीं.

स्वरा भास्कर और अनुपम खेर स्वरा भास्कर और अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

अयोध्या विवाद पर फैसला आने से चंद मिनट पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. स्वरा भास्कर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए भजन की दो लाइने लिखीं.

उन्होंने लिखा, "रघुपति राघव राजा राम.. सब को सन्मति दे भगवान।" जिसका अर्थ है कि ईश्वर सभी को सदबुद्धि दे. ये भजन दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन था.

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी इसी क्रम में ट्वीट करके लोगों ने अयोध्या पर फैसला आने के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अनुपम खेर ने लिखा, "अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम। सबको सम्मति दे भगवान।"

अनुपम खेर के ट्वीट का भी लोगों ने विरोध किया है और उन पर आरोप लगाया है कि वह सरकार के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं. बता दें कि शनिवार (9 नवंबर) को सुप्रीम कोर्ट सालों से लटके हुए अयोध्या मामले पर फैसला सुना रही है. इस मामले को लेकर तमाम राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्वीट करके शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने की शांति की अपील-

अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लोगों से शांति की अपील की थी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement