Advertisement

दि एक्सिडेंटल... का नया वीडियो, पूर्व PM को श्रद्धांजलि दे रहे 'मनमोहन सिंह'

The Accidental Prime Minister का नया वीडियो जारी किया है. इसमें मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

अनुपम खेर (इंडिया टुडे) अनुपम खेर (इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म The Accidental Prime Minister कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार तजुर्बेकार एक्टर अनुपम खेर प्ले कर रहे हैं. मूवी का एक छोटा सा वीडियो जारी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के अंतिम दर्शन करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फ‍िल्म में से करीब 40 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह, नरसिम्हा राव की अंतिम यात्रा में शरीक हो रहे हैं और उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं. खुद अनुपम ने कैप्शन में लिखा है- ''पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी का निधन, मनमोहन सिंह के लिए एक बुरा दौर था. फिल्म The Accidental Prime Minister की रिलीज के सिर्फ 6 दिन शेष.''

अनुपम खेर का कहना था कि मूवी का ट्रेलर ट्रेंड में है, लेकिन फैंस की शिकायत है कि ये You Tube पर नजर नहीं आ रहा है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- ''डियर यूट्यूब, मुझे फोन और मैसेज आ रहे हैं कि देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया मदद करें.''

फिल्म पर काफी विवाद भी हो रहा है. इस विवाद को लेकर अनुपम खेर ने कहा, "यह कहना हास्यास्पद है कि लोगों ने संजय बारू की किताब के कारण एक राजनीतिक दल को चुना और सरकार में बदलाव हुआ. इसी तरह यह कहना भी बड़ी बचकानी बात है कि यह फिल्म इस साल चुनाव के नतीजे बदल देगी." बता दें कि फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इसमें अक्षय खन्ना संजय बारू के रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में आहाना कुमरा और अर्जुन माथुर दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement