Advertisement

अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज

सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. ऐसे में अनुपम खेर भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी फैन्स को योग दिवस और फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

आज के दिन बहुत कुछ एक साथ हो रहा है. जहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होता है वहीं फादर्स डे भी इसी दिन मनाया जाता है. इसके साथ ही आज सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण भी लगा हुआ है. ग्रहण पर तो लोगों का ध्यान है ही लेकिन बॉलीवुड के स्टार्स योग दिवस और फादर्स डे को भी खूब उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. ऐसे में अनुपम खेर भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी फैन्स को योग दिवस और फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है.

Advertisement

अनुपम ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता पुष्कर नाथ को याद करते हुए एक कविता कही है. साथ ही उन्होंने पिता की फोटो भी शेयर की. अनुपमा की कविता की कुछ पक्तियां हैं- 'कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता, कभी धरती तो कभी आसमान है पिता. जन्म दिया है अगर मां ने, जानेगा जिसके नाम से वो पहचान है पिता.' इस कविता के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#पितादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!! #HappyFathersDay #MissYouPushkarNath.'

वहीं योग दिवस के लिए उन्होंने सभी को अपने अन्दर झांकने का संदेश दिया है. अनुपम ने अपनी योग करते हुए एक फोटो शेयर की है. साथ ही एक और अन्य फोटो शेयर की है, जिसके जरिए वे मैसेज दे रहे हैं. अनुपम खेर लिखते हैं- आप बाहर ना जा पाएं, तो मन के अंदर जाएं.'

Advertisement

भाई से करवाया हेयरकट

बता दें कि अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में अपने भाई से हेयरकट लेते हुए वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम गंजे नहीं हैं, हम अपने बालों से ज्यादा बड़े हैं. ये सबसे तेज हेयर कट था.' वीडियो की बात करें तो अनुपम खेर अपने सिर की तरफ इशारा करते नजर आ रहे थे जिस पर उनके भाई राजू ट्रिमर चला रहे थे. काम पूरा होने के बाद अनुपम खेर हैरान होते हुए कहते हैं- जल्दी हो गया.

सोनाक्षी के बाद आयुष शर्मा और साकिब सलीम ने छोड़ा ट्विटर, कही ये बात

बॉलीवुड स्टार्स इस तरह मना रहे योग दिवस, फैमिली भी हुई शामिल

इसके अलावा उन्होंने अपनी मां दुलारी को तंग करते हुए भी वीडियो शेयर किया था. अनुपम के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म वन डे: जस्टिस डेलिवर्ड में देखा गया था. इसके अलावा वे हॉलीवुड के शो न्यू एम्स्टर्डम में भी नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement