Advertisement

अनुराग कश्यप को गैंग्स ऑफ वासेपुर का क्लाइमैक्स नहीं पसंद, ये है वजह

एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप से पूछा गया कि वे गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऐसी कौन सी चीज है जिसे बदलना चाहेंगे? तब उन्होंने कहा कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स में जो विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया था वो मुझे पसंद नहीं आया था.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

अनुराग कश्यप इन दिनों सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं. यह वेब सीरीज इस साल जुलाई अंत में या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है. गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 फिल्म की सक्सेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अनुराग के कद को और बड़ा कर दिया था. इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी बड़ी पहचान मिली थी और लोगों ने उनकी अदाकारी को खूब सराहा था. लेकिन अनुराग को गैंग्स ऑफ वासेपुर का क्लाइमैक्स पसंद नहीं आया था. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Advertisement

फिल्म कैंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप से जब पूछा गया कि वे गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऐसी कौन सी चीज है जिसे बदलना चाहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स में जो विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया था वो मुझे पसंद नहीं आया था. मैं आज भी उस सीन को देखता हूं तो अजीब लगता है.

उस समय मुझे उम्मीद थी कि इसे ठीक किया जा सकता है लेकिन मेरे विजुअल आर्टिस्ट ने धोखा दे दिया और हमें इसे वैसे ही रिलीज करना पड़ा. गैंग्स ऑफ वासेपुर के लास्ट में नवाज, रामाधीर सिंह गोली मारता है उसके शरीर से ऐसे खून निकल रहा था जैसे किसी ने उसके शरीर पर लगे नल को खोल दिया.     

गौरतलब है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 साल 2012 में रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. दोनों बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त हिट हुई थी.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप सांड की आंख फिल्म बना रहे हैं. इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement