Advertisement

बेटी को रेप की धमकी मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने कराई FIR, पीएम को कहा-शुक्र‍िया

अनुराग कश्यप ने पिछले द‍िनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीड‍िया पर एक कथित बीजेपी सपोर्टर की श‍िकायत की थी. अब इस मामले में अनुराग कश्यप ने एफआईआर दर्ज कराई है.

बेटी संग अनुराग कश्यप बेटी संग अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

जाने माने निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने पिछले द‍िनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीड‍िया पर एक कथित बीजेपी सपोर्टर की श‍िकायत की थी. अनुराग कश्यप ने कहा था, पीएम आप ही बताइए कि मैं उन ट्रोर्ल्स से कैसे निपटूं जो मेरी बेटी का रेप करने धमकी दे रहे हैं. अब इस मामले में अनुराग कश्यप ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस बात की जानकारी अनुराग ने खुद एक ट्वीट करके दी.

Advertisement

अनुराग ने ट्वीट में जानकारी दी, "मैं मुंबई पुल‍िस, महाराष्ट्र साइबर, ब्रजेश स‍िंह का मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. एफआईआर कराने में मेरी मदद के लिए शुक्र‍िया. आपके सपोर्ट के लिए शुक्र‍िया. धन्यवाद देवेंद्र फणनवीस, नरेंद्र मोदी सर. एक प‍िता के तौर पर अब ज्यादा सुरक्ष‍ित महसूस कर रहा हूं.ठ

अनुराग ने इसी के साथ एक ट्वीट और किया, "सोशल मीड‍िया की ये अजीब व‍िडम्बना है. जब मैं कहता हूं अपने न‍िर्वाच‍ित सदस्य के लिए वोट करें, वो अपकी समस्या पर काम करेंगे. तब वो कहते हैं पीएम को वोट करो. जब मैं पीएम को टैग करता हूं तो कहते हैं ये ज‍िम्मेदारी पीएम की नहीं है. इसके लिए न‍िर्वाच‍ित सदस्य को कहें."

अनुराग कश्यप के दोनों ही ट्वीट सोशल मीड‍िया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब हैं. जब अनुराग ने पीएम को टैग करते हुए समस्या बताई थी तो कई यूजर्स ने उन्हें ये सलाह दी थी कि एक पीएम पूरे देश की जनता का ख्याल कैसे रखेगा. 130 करोड़ की पॉपुलेशन है आप ऐसे किसी भी लीडर को इस तरह के ट्वीट के लिए ब्लेम नहीं कर सकते. ये कॉमन सेंस है. आपको पीएम मोदी को ब्लेम करने की जगह कम्प्लेन फाइल करनी चाहिए.

Advertisement

इसके बाद अनुराग ने एफआईआर दर्ज कराई है और ये ट्वीट किए हैं.

बता दें कि अनुराग कश्यप ने बीते द‍िनों पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था, "प्रिय नरेंद्र मोदी सर, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आपको बधाई. सर, साथ ही हमें यह भी बताएं कि आपके उन सपोर्टर्स से कैसे निपटा जाए जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं. क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?"

अनुराग ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें निर्देशक की बेटी के लिए गालियों के साथ धमकी दी गई है. जिस ट्विटर हैंडल से धमकी दी गई है वो किसी चौकीदार रामसंघी का नजर आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement