Advertisement

मनमर्जियां: बिना इजाजत के सीन हटाने पर भड़के अनुराग कश्यप, ऐसे किया रिएक्ट

अनुराग कश्यप ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्जियां में बिना मंजूरी के निर्माताओं द्वारा एडिटिंग की जाने पर आपत्त‍ि जताई है.

मनमर्जियां, अनुराग कश्यप मनमर्जियां, अनुराग कश्यप
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्जियां विवादों से घिर गई है. बिना मंजूरी के निर्माताओं द्वारा फिल्म के विवादित सीन एडिट किए जाना अनुराग कश्यप को पसंद नहीं आया. उन्होंने अपना गुस्सा एक ट्वीट कर जाहिर किया है.

बता दें कि अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू द्वारा फ़िल्म में सिगरेट पीने व अन्य सीन पर सिख समुदाय ने नाराजगी जताई थी. मामला बढ़ता देख निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक स्टेटमेंट जारी किया और माफी मांगी, लेकिन इसके बाद सीन की एडिटिंग में उनकी राय नहीं ली गई, जिस पर वे नाराज हैं.

Advertisement

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "इससे पहले कि मेरा ट्वीट हटा लिया जाए, बधाई हो. इससे पंजाब की सभी समस्याएं खत्म हो गईं और सिख युवाओं को बचा लिया गया. अगली बार जब भी आपको किसी फिल्म से खतरा लगे तो सीधे किशोर लुल्ला (इरोज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष) को कॉल करें. इरोज को पता है कि मिनटों में समस्याओं को हल कैसे किया जा सकता है."

अनुराग कश्यप ने किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया था. जिसे टि्वटर के आपत्त‍ि करने के बाद हटाया गया. टि्वटर ने किसी यूजर की निजी जानकारी शेयर करने पर आपत्त‍ि जताई थी. अनुराग कश्यप ने अपने टि्वटर पर टि्वटर के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है.

इरोज ने इस मामले में अपने बयान में लिखा, "कानून-व्यवस्था के प्रति हमारे मन में गहरा सम्मान है और हम सेंसर बोर्ड के सभी निर्देशों का पालन करते हैं, जो देश में फिल्म की सबसे बड़ी अथॉरिटी है."

Advertisement

बता दें कि सेंसर की एक कॉपी के मुताबिक फिल्म से तीन सीन हटाए गए हैं. इसमें 29 सेकंड का सिगरेट पीने वाला सीन है और एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अभिषेक का गुरुद्वारे वाला सीन है, जो एक मिनट का है. 11 सेकेंड का तापसी पन्नू का सिगरेट पीने वाला सीन है, ो हटाया गया. तापसी पन्नू ने भी फिल्म से इन सीन के हटाए जाने पर आपत्त‍ि जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement