Advertisement

अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विकी कौशल मुख्य किरदारों में हैं.

फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अनुराग कश्यप एक बार फिर थ्रीलर फिल्म को लेकर आए हैं. अनुराग कश्यप और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आने वाली है. फिल्म 'रमन राघव 2.0' का पोस्टर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म छोटे बजट की फिल्म है.

सोमवार को इस फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया. अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर इस पोस्टर को जारी किया.

Advertisement

फिल्म 'रमन राघव 2.0' के पोस्टर में नवाज जबरदस्त लुक में नजर आए हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विकी कौशल मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है, जिसने 1960 के समय में एक के बाद एक कई मर्डर किए थे. यह मुंबई से ऑपरेट किया करता था और मर्डर के अलावा भी कई क्राइम में इसके हाथ बताए जाते हैं.

यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement