Advertisement

ट्विटर पर बिगड़े अनुराग के बोल, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट

जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. अनुराग ने ये ट्वीट देश के गृहमंत्री अमित शाह को निशाना साधा है.

अनुराग कश्यप, अमित शाह अनुराग कश्यप, अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. अनुराग ने ये ट्वीट देश के गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए किए. हालांकि शाह के खिलाफ लिखते हुए वे मर्यादा की सीमा पार गए और उनकी भाषा बेहद आपत्तिजनक हो गई.

अनुराग नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के मुखर विरोधी हैं. शाह पर उनका गुस्सा भी इसी से जुड़ा हुआ है. अनुराग सीएए विरोधियों से निपटने के सरकार के तरीके और जेएनयू में हुई हिंसा से भड़के हुए हैं.

Advertisement

अनुराग कश्यप ने अमित शाह को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया तो वे एक के बाद एक भद्दे विशेषणों का इस्तेमाल करते चले गए. पहले तो उन्होंने गृहमंत्री को डरपोक लिखा और कहा कि वे खुद तो अपनी सिक्योरिटी बढ़ाते रहते हैं लेकिन गुंडों से निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर हमले करवाते हैं. अनुराग यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसे घटियापन और नीचता की हद भी करार दिया.

BJP ने लीक किए अनुराग कश्यप के पुराने लेटर्स, कहा- भीख नहीं मिली तो गाली देने लगे

अमित शाह पर हमला बोलते हुए अनुराग कश्यप गृहमंत्री को जानवर लिख बैठे. उन्होंने 'इतिहास थूकेगा' जैसे शब्दों तक का इस्तेमाल किया. उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर कड़ी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. 

अमिताभ पर अनुराग कश्यप ने कसा तंज, री-ट्वीट कर बोले- 19-20 का नहीं, फर्क बहुत बड़ा है

Advertisement

मालूम हो कि अनुराग कश्यप ने कुछ समय के लिए ट्विटर को अलविदा कह दिया था. लेकिन फिर 16 दिसंबर को वे वापस ट्व‍िटर पर आए और उनका विवादित बयानों का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया. वे अपने ट्वीट्स में अक्सर मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हैं. हालांकि इस बार उनकी भाषा सभ्यता के दायरे को पार गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement