Advertisement

टेस्ट सीरीज जीतने पर अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में दी विराट कोहली को बधाई

India Vs Australia Test Series ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया की शानदार सीरीज की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पति विराट कोहली और टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

विराट और अनुष्का (फोटो : इंडिया टुडे) विराट और अनुष्का (फोटो : इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. विराट कोहली की पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पति विराट कोहली को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट और इंस्टा स्टोरी के जरिए विश किया है. भारतीय टीम ने 72 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने विनिंग टीम की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "वे आए और उन्होंने जीत हासिल की. टीम के द्वारा इतिहास रचा गया. सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को ढेर सारी शुभकामनाएं." इसके अलावा उन्होंने स्पेशली विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा ''मैं बहुत खुश हूं और आप पर गर्व करती हूं.''

अनुष्का यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने इसके बाद इंस्टा स्टोरी के जरिए भी सभी को बधाई दी. उन्होंने दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर स्कोरबोर्ड की है जिसमें इंडिया विन द सीरीज बाए 2-1 लिखा हुआ है. इसके अलावा दूसरी तस्वीर मैदान की है जिसमें लिखा है ''तिरंगा लहराया.''

शादी के बाद दोनों को अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते देखा जाता है. कुछ समय पहले विराट कोहली ने अनुष्का को ऑफ द फील्ड कैप्टन कह कर बुलाया था. उन्होंने कहा था कि ''अनुष्का के खेल प्रेम के बारे में बताया था कि वे खेल को लेकर काफी पैशनेट हैं. वे खेल को समझती हैं साथ ही वे सभी खिलाड़ियों की भावनाओं को समझती हैं. वे जीवन में सारे डिसीजन सही लेती हैं. वो पूरी तरह से मेरी ताकत हैं और मुझे हमेशा सकारात्मक रखती हैं. उनके अंदर वो सारी चीजें हैं जो आप अपने लाइफ पार्टनर में चाहते हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement