Advertisement

कंगना रनौत के बाद अब अनुष्का बनेंगी Manikarnika

कंगना रनौत की फिल्म मर्णि‍कर्णि‍का चर्चा में है. इसके साथ ही एक और टीवी शो शुरू हो रहा है, जिसमें अनुष्का सेन रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाएंगी.

अनुष्का सेन अनुष्का सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत के बाद, बाल कलाकार अनुष्का सेन अब मणिकर्णिका (रानी लक्ष्मीबाई) की भूमिका में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 16 वर्षीय अनुष्का कलर्स के आगामी शो 'खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी' में झांसी की रानी की भूमिका में दिखेंगी.

शो का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रहीं अनुष्का ने एक बयान में कहा, "झांसी की रानी हमारे देश के इतिहास में ऐसा प्रमुख नाम है, जिनके जैसा बनना प्रत्येक लड़की का लक्ष्य होता है." उन्होंने कहा, "एक ऐसी रानी की भूमिका निभाना सम्मान की बात है, जिन्होंने कई रुढ़ियों का मुकाबला किया और झांसी की वास्तविकता को बदल दिया. उन्होंने ब्रिटिशों को दिखाया कि भारतीय महिलाएं किस चीज से बनी हैं और उनमें सभी बाधाओं से लड़ने की शक्ति है."

Advertisement

कंगना ने 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी. पहली बार योद्धा का रोल फिल्म में अदा कर रहीं कंगना के लिए ये फिल्म एक बड़ा चैलेंज है. ट्रेलर में किरदार की खास‍ियत और कमियां साफ नजर आ रही हैं. एक्शन अवतार में कंगना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. लेकिन कई जगह कंगना की आवाज और किरदार का वजन आपस में मेल नहीं खाता है.

Manikarnika Trailer: जबरदस्त एक्शन अवतार में कंगना, खल गई आवाज

फिल्म में कंगना की आवाज पर तकनीकी काम नजर आता है, ये बात साफ पता चल रही है. हालांकि झांसी की रानी के गेटअप में कंगना का लुक शानदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement