Advertisement

PM मोदी को रिसेप्शन का न्योता देने पहुंचे विराट-अनुष्का

इटली में सीक्रेट वेडिंग के बाद नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा अपने हमसफर विराट कोहली संग ससुराल लौट आई हैं. दिल्ली में 21 दिसंबर को होने वाले वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा...

PM को रिसेप्शन का कार्ड देते वि‍राट-अनुष्का PM को रिसेप्शन का कार्ड देते वि‍राट-अनुष्का
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

इटली में सीक्रेट वेडिंग के बाद नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा अपने हमसफर विराट कोहली संग ससुराल लौट आई हैं. दिल्ली में 21 दिसंबर को होने वाले वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा. विराट और अनुष्का खुद पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए गए.

पीएममो के ट्विटर हैंडल पर विराट-अनुष्का की पीएम को कार्ड देती हुई फोटो सामने आई है. इस पोस्ट में कैप्शन दिया है कि टीम इंडिया के कप्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पीएम मोदी से मिले और पीएम मोदी ने उन्हें शादी की बधाई दी. 

Advertisement

बता दें कि खबरों की मानें तो दिल्ली लौटते ही विराट अनुष्का वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गए हैं. इस जोड़ी को रिसेप्शन पार्टी में देखने का बेसब्री से इंतजार है.

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग और हनीमून के बाद यह कपल देश लौट चुका है. सोशल मीडिया पर इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें दिल्ली में विराट कोहली के घर की हैं. जहां अनुष्का अपने पति के रिश्तेदारों से मिल रही हैं.

विराट-अनुष्का की शादी के बाद DJ पर मेहमानों का डांस, सामने आई फोटो

दिल्ली में होने जा रही इस रिसेप्शन पार्टी के लिए इनवि‍टेशन कार्ड की तस्वीरें भी खूबी वायरल हुईं थीं. कार्ड के मुताबिक शादी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में हो रही है. इस पार्टी में विराट और अनुष्का के उन सभी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के पहुंचने की उम्मीद है जो इटली में सीक्रेट वेडिंग में शामिल नहीं हुए थे. बता दें, यह सेलेब्रिटी कपल 21 दिसंबर को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी देगा. जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement