Advertisement

पहले टेस्ट में विराट को चीयर करती दिखीं अनुष्का, PHOTOS VIRAL

पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया. केपटाउन के न्यूलैड्स स्टैंड में अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली को चियर करते हुए देखा गया.

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा मैच के दौरान अनुष्का शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया. केपटाउन के न्यूलैड्स स्टैंड में अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा गया.

अनुष्का के साथ शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता भी बैठी थीं.

Advertisement

केपटाउन में विराट-अनुष्का का सेल्फी फीवर, 3 दिन में एक जैसा पोज

11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बाद विराट और अनुष्का ने 21 दिसबंर को दिल्ली में और 26 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया था. 27 नवंबर को अनुष्का पूरे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं.

केपटाउन से दोनों की बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कभी शॉपिंग करते हुए तो कभी डांस करते हुए दोनों क्लिक हो ही जाते हैं.

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक.

खबरों के मुताबिक, अनुष्का जल्द भारत लौट आएंगी. उन्हें आनंद एल राय की फिल्म जीरो के अगले शेड्यूल की शूटिंग करनी है. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फरवरी में वरुण के साथ फिल्म सुई धागा की शूटिंग भी अनुष्का शुरू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement