Advertisement

आर्मी अफसरों की पत्नियों का जिगर होता है बड़ा, अनुष्का ने बताया कारण

इन दिनों अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

अनुष्का शर्मा रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा की बेटी हैं. इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वे आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दुश्मनों से लड़ने के दौरान आर्मी ऑफिसर्स इतने निडर क्यों होते हैं. अनुष्का ने कहा- ''मैं बहुत लकी हूं कि मैं एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं. आज मैं जो भी हूं वो मेरे परवरिश की वजह से है. आर्मी के बच्चों की परवरिश अलग तरह से होती है. आर्मी कैंपस की जो हवा होती है न उसमें अनुशासन घुला होता है और जज्बा भी कि एक बार ठान लिया तो कर के दिखाएंगे.''

Advertisement

उन्होंने वीडियो में आगे बताया कि आर्मी ऑफिसर्स की पत्नियां बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. उन्होंने कहा- ''जब आर्मी ऑफिसर्स वॉर के लिए जाते हैं तो फैमिली में एक डर होता है, पर उनकी पत्नी वो डर अपने बच्चों तक नहीं पहुंचने देती हैं. वो अपने बच्चों तक अपने पिता को खोने का डर और इनसिक्योरिटी पहुंचने नहीं देती हैं. वे इसे गर्व की तरह मानती हैं. हम डर से नहीं, बड़े शान से कहते हैं कि हमारे पापा जंग के लिए गए थे.''

अनुष्का ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा ने 1999 में कारगिल युद्ध लड़ा था. अनुष्का ने बताया- ''आर्मी शरहद पर इतना बेखौफ कैसे लड़ती है? क्योंकि हर जवान, हर आर्मी ऑफिसर जानता है कि उसके पीछे, उसके घर पर भी एक आर्मी है. उसकी कमांडर उनकी पत्नी है. वो घर का मोर्चा संभाल लेंगी और उस परिवार को कुछ नहीं होने देगी.''

Advertisement

सिंपल दिखने वाली इन महिलाओं का जिगर कितना बड़ा होता है इसका अंदाजा मुश्किल है. उनका दिल इतना मजबूत होता है कि वह आसानी से टूटता नहीं है. वो हमारी आर्मी की रियल ताकत है. मैं ऐसी महिलाओं को सैल्यूट करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement