Advertisement

जब अनुष्का शर्मा ने ब्रेकअप के बाद रणवीर को कहा- 'Dirty Boy'

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं रणवीर स‍िंह और अनुष्का शर्मा. रणवीर स‍िंह ने तो एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे खुद से ज्यादा अनुष्का पर लिखे निगेटिव आर्टिकल पढ़कर गुस्सा आता है.

अनुष्का शर्मा, रणवीर स‍िंह अनुष्का शर्मा, रणवीर स‍िंह
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से शादी के बाद मिसेज कोहली बन चुकी हैं. लेकिन कभी रणवीर सिंह के साथ उनके अफेयर की चर्चा थी. दोनों ने पहली बार फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में साथ काम किया था. चर्चाओं की मानें तो इस फिल्म के साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और कुछ समय बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. दोनों ने साथ में 'दिल धड़कने दो', 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

करण जौहर के शो में में एक बार दोनों सितारे साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि वो अब एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. इसी दौरान एक सवाल के जवाब में अनुष्का ने (हंसते हुए) यह भी कहा था, "वो रणवीर को क्यों डेट नहीं कर रहीं, क्योंकि वो बहुत डर्टी हैं."

बता दें कि अनुष्का और रणवीर के बीच र‍िश्ते में दूरी 2011 में "आईफा" अवॉर्ड शो के दौरान तब आ गई थी, जब रणवीर ने सोनाक्षी के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस किया था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक उस दौरान रणवीर स‍िंह-सोनाक्षी एक-दूसरे के करीब आ गए थे. ये बात अनुष्का को पसंद नहीं था. इस बात पर रणवीर और अनुष्का के बीच लड़ाई भी हुई. दोनों ने पूरे शो में एक-दूसरे से बात तक नहीं की. दोनों के बीच आई दूरी की वजह ये भी रही कि अनुष्का उस दौरान बड़े बैनर की फिल्म कर रही थीं, लेकिन रणवीर कर‍ियर के स्ट्रगल‍िंग दौर में थे.

Advertisement

ब्रेकअप के लंबे समय बाद रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, "अनुष्का उनकी ज‍िंदगी में खास लोगों में से एक हैं और रहेंगी. वो मुझे अब तक मिले लोगों में सबसे ईमानदार इंसान हैं. आज भी मैं उसकी कंपनी मिस करता हूं." रणवीर ने यहां तक कहा था, "मुझे खुद पर ल‍िखे न‍िगेट‍िव आर्ट‍िकल से ज्यादा अनुष्का पर ल‍िखे न‍िगेटिव आर्ट‍िकल पढ़कर गुस्सा आता है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement