Advertisement

किस वजह से अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को नाम दिया 'राहुल'? पहली बार खुलासा

साल 2017 में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी यादगार शाद‍ियों में से एक है. इस शादी के पूरे इंतजाम को प्राइवेट रखा गया था, यही वजह थी कि शादी को देश में करने के बजाय व‍िरुष्का ने इटली में शादी की सभी रस्में को किया.

अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली  PHOTO: इंस्टाग्राम अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

साल 2017 में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी देश की यादगार शाद‍ियों में से एक थी. शादी के पूरे इंतजाम को प्राइवेट रखा गया था, यही वजह थी कि शादी के फंक्शन को इटली में रखा गया. शादी की तैयार‍ियां को सीक्रेट रखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे. एक मैग्जीन से बातचीत में अनुष्का शर्मा ने कई दिलचस्प बातें बताई हैं. 

Advertisement

अनुष्का ने बताया, "शादी की तैयार‍ियों को हमने प्राइवेट रखा, किसी को इसकी खबर न हो, इसके ल‍िए कैटर‍िंग वालों से बातचीत के दौरान हम नकली नाम का यूज करते थे. जैसे- व‍िराट का नाम हमने 'राहुल' कर द‍िया था. पर‍िवार और करीबी दोस्तों, ड‍िजाइनर और स्टाइल‍िस्ट के अलावा शादी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी."

व‍िराट और मेरे ल‍िए शादी बहुत खास मौका था, ये हमारे ल‍िए सेलेब्रिटी शादी नहीं थी. शादी को पूरी तरह से फैमिली के साथ प्लान किया गया था. इसमें 42 लोग शामिल थे." अनुष्का ने बताया, "हमारे वेड‍िंग आउटफ‍िट ड‍िजाइनर सब्यासाची ने ड‍िजाइन किए थे. उन्होंने हमारी प्राइवेसी को पूरी तरह से बरकरार रखा."

बता दें व‍िराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2013 में एक शैम्पू के एडशूट के दौरान करीब आए थे. तकरीबन चार सालों तक र‍िलेशन में रहले के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. शादी के बाद सेलेब्स ने मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास र‍िसेप्शन का आयोजन किया.

Advertisement

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement