Advertisement

प्रेग्नेंसी की अफवाहों से गुस्साईं अनुष्का शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन

अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि लोग हम सेलिब्रिटीज को खुल कर जीने दें.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब बॉलीवुड गलियारों से किसी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ी हैं. शादी के बाद हर एक एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर तरह-तरह की बातें फैलती हैं या फिर इंटरव्यूज में उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जाते हैं. ऐसा ही "ए दिल है मुश्किल" फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हुआ. उनसे प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सवाल किए गए. अनुष्का ने सख्त रुख के साथ इसका जवाब दिया.

Advertisement

अनुष्का ने फिल्मफेयर को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा- लोगों को कम से कम इतनी छूट तो दे देनी चाहिए कि सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ आराम से जिएं. एक एक्ट्रेस शादी करती है और जो अगला सवाल उनसे पूछा जाता है वो उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा होता है. या जब डेट कर रहे होते हैं तो ये सवाल होता है कि शादी कब करने वाली हैं. ये बेकार बातें हैं. आपको दूसरों को उनका जीवन जीने देना चाहिए. क्यों ऐसा माहौल बना दिया जाता है जहां किसी इंसान को जबरदस्ती सफाई देनी पड़ती है. मुझे यही चीज सबसे खराब लगती है. क्या मुझे कुछ भी क्लियर करने की जरूरत है? नहीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीं. ये बात अलग है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी पर अनुष्का की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. फिल्म में वे डिफ्रेंटली एबल्ड नासा साइंटिस्ट के रोल में थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे कुछ समय पहले ही पति विराट कोहली के साथ यूके में थीं. सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन यूके में ही बिताए थे. इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement