
इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लंदन में हैं. अब पता चला है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी लंदन पहुंच गई हैं. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''आज विराट और अनुष्का लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर. यूजर ने आगे लिखा, मुझे अनुष्का का नया हेयरकट पसंद है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का पति विराट का मैच देखने के लिए पहुंची. इससे पहले भी कई बार अनुष्का को स्टेडियम में मैच के दौरान विराट को चीयर करते हुए देखा गया है. बता दें कि शनिवार को साउथैंप्टन में इंडिया का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ की पत्नियों और परिवार के सदस्यों को विश्व कप के दौरान 15 दिन तक साथ रूकने की अनुमति दी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो फिल्म में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने दिव्यांग साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. इसमें उनके अलावा कटरीना कैफ और शाहरुख खान ने काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद अनुष्का ने अभी तक अपने किसी भी नए प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि चर्चा है कि अनुष्का जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस अंडर में एक फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है.