Advertisement

रील लाइफ पत्नी से 'बाहुबली' प्रभास को मिला ये बर्थडे गिफ्ट

अनुष्का शेट्टी ने प्रभास को बर्थडे में दिया ये गिफ्ट

प्रभास और अनुष्का शेट्टी प्रभास और अनुष्का शेट्टी
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

बेशक अनुष्का शेट्टी और प्रभास अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, लेकिन प्रभास के बर्थडे के लिए भी अनुष्का वक्त ना निकालें, ऐसा कैसे हो सकता है!

तो खबर यही है कि अनुष्का ने प्रभास के लिए न सिर्फ वक्त निकाला बल्कि उन्हें एक बढ़िया गिफ्ट भी दिया. अब आप सोचेंगे कि ये गिफ्ट क्या था? वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार अनुष्का ने प्रभास को एक घड़ी गिफ्ट की है. ये एक डिजाइनर वॉच है. बताया जाता है कि प्रभास को घड़ियों का काफी शौक है.

Advertisement

'बाहुबली 2' में बनी हैं प्रभास की पत्नी, रियल लाइफ में था अफेयर

अब जब बर्थडे का मौका आया, तो अनुष्का भी उनकी पसंद को नहीं भूलीं और घड़ी गिफ्ट कर दी. इससे स्पेशल गिफ्ट और हो भी क्या सकता था.

बाहुबली प्रभास के जन्मदिन की शुरुआत हुई साहो के फर्स्ट लुक के साथ. सुबह-सुबह ही उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक फैंस के साथ रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शेयर किया.

6000 रिश्ते ठुकरा चुके हैं प्रभास, 2 महीने बाद अनुष्का शेट्टी से कर सकते हैं सगाई!

ट्विटर पर फैंस ने भी उनके इस लुक को काफी पसंद किया है. इस फिल्म में प्रभास श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे. वैसे फिल्म में पहले अनुष्का शेट्टी के ही नाम की चर्चा थी, लेकिन आखिर में इसमें श्रद्धा का नाम फाइनल किया गया.

Advertisement

ये श्रद्धा की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म होगी. इसमें उनके साथ मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म साल 2018 में तेलुगू, हिंदी और तमिल में रिलीज होनी है.

9 साल का है प्‍यार, कुछ एेसी है प्रभास-अनुष्‍का के बीच लव केमिस्‍ट्री

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रभास काफी हाई-फाई एक्शन करते नजर आएंगे. बाहुबली की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद सबकी नजरें अब साहो पर ही टिकी हैं. इसके फर्स्ट लुक से दर्शकों की बेचैनी और भी बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement