Advertisement

प्रभास की राह पर अनुष्का, जन्मदिन पर रिलीज होगा भागमती का फर्स्टलुक

फिल्म बाहुबली में प्रभास की को-स्टार अनुष्का शेट्टी का जन्मदिन बेहद खास होने वाला है. इस मौके पर उनकी अगली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होगा.

प्रभास और अनुष्का शेट्टी प्रभास और अनुष्का शेट्टी
हिमानी दीवान
  • ,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

बाहुबली की रिलीज के बाद से ही प्रभास की अगली फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. जल्द ही इस फिल्म का नाम भी सामने आ गया और बीते दिनों फिल्म का प्रभास का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया था. मगर बाहुबली की को-स्टार अनुष्का शेट्टी क्या कर रही हैं? ये शायद ही किसी ने सोचा हो. हालांकि अब जवाब सामने है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म बाहुबली में प्रभास की मां का रोल निभाने वालीं अनुष्का शेट्टी भी बीते कुछ महीनों से अपनी आने वाली फिल्म 'भागमती' की तैयारी में व्यस्त हैं. इसमें उनके फर्स्ट लुक से भी जल्द ही परदा उठ जाएगा. इसके लिए खासतौर पर उनके जन्मदिन यानी 7 नवंबर को चुना गया है.

2300 चुकाकर देखा जा रहा बाहुबली का सेट, 60 Cr में हुआ था तैयार

बताया जा रहा है कि 7 नवंबर को उनके जन्मदिन पर शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर इस फिल्म से जुड़े उनके लुक से परदा उठाया जाएगा. बता दें कि साहो में प्रभास का लुक भी उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया था. अब लगता है बॉयफ्रेंड प्रभास के नक्शेकदम पर चलते हुए अनुष्का भी अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारी में हैं.

Advertisement

हॉलीवुड से कॉपी है प्रभास की फिल्म का पोस्टर, और भी हैं मामले

7 नवंबर को अनुष्का का 36वां जन्मदिन है. भागमती एक थ्रिलर फिल्म है. ये तेलुगू और तमिल में रिलीज होनी है. पहले इस फिल्म को इसी साल रिलीज होना था, लेकिन अब तय हो गया है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसकी रिलीज तारीख के बारे में भी अनुष्का के लुक से परदा उठाने के साथ ही बताया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement