Advertisement

जयललिता की बायोपिक का पोस्टर आया, ये एक्ट्रेस करेगी लीड रोल

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक ‘आयरन लेडी’ का पोस्टर सामने आया है. इसे एआर मुरुगदास बना रहे हैं.

जयललिता जयललिता
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर आधारित फिल्म ‘आयरन लेडी’ बनाई जा रही है. इसका पोस्टर सामने आया है. फिल्म में मुख्य भूमिका नित्‍‍‍‍या मेनन निभाएंगी.

फिल्म की निर्देशक प्रियदर्शिनी ने कहा, "मैंने बचपन से अम्मा को आगे बढ़ते देखा है. अम्मा एक प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक महिला रही हैं. उन पर फिल्म बनाने की प्रेरणा उनको अम्मा के जीवन से ही मिली है. अभी तक तमिल फिल्मकर्मियों ने इसे अंतिम रूप नहीं दिया है." 

Advertisement

प्रियदर्शिनी चाहती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जयललिता के जन्मदिन से पहले शुरू की जाए. फिल्म की शूटिंग 24 फरवरी 2019 से शुरू हो सकती है.

मुरुगदास ने पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है,"मैं फिल्म का टाइटल पोस्टर लॉन्च करते हुए बेहद खुश और उत्साहित हूं. प्रियदर्शनी और टीम को सफलता के लिए शुभकामनाएं."  प्रियदर्शनी का कहना है कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और फिल्म पर वह रिसर्च कर रही हैं. इस फिल्म में जयललिता के अभिनेत्री के जीवन सेे लेकर अंतिम समय तक के जीवन को दिखाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement