
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज और उसके बाद बढ़े कोरना वायरस के मामले को लेकर विवाद जारी है. धार्मिक स्थानों पर भीड़ जुटने को लेकर सरकार भी सख्त हो रही है. लोगों को मना किया जा रहा है. धर्म गुरुओं से भी इसे लेकर अपील की गई है. इस बीच, बॉलीवुड म्यूजिशयन ए आर रहमान ने भी ट्वीट किया है. म्यूजिशयन रहमान का कहना है कि ये वक्त धार्मिक जगहों पर एकत्रित होकर स्थिति को गंभीर बनाने का नहीं है.
डॉक्टर्स-नर्स को दिया धन्यवाद
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, 'प्यारे दोस्तों, ये मैसेज पूरे भारत के अस्पतालों और क्लीनिकों में काम करने वाले डॉक्टर्स, नर्स और पूरे मेडिकल स्टाफ को उनकी बहादुरी और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद कहने के लिए है. ये देखकर दिल भर जाता है कि इस महामारी का सामना करने के लिए वे किस तरह तैयार हैं. हमारी जान बचाने के लिए वे अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.'
लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी दीक्षित, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज
भाई के बेटे से गिटार बजाना सीख रहीं रश्मि देसाई, कहा- जिंदगी बहुत छोटी है
'यह वक्त मनमुटाव भुलाकर अदृश्य दुश्मन के सामने एक साथ खड़े होने का है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया परेशान है. ये समय इंसानियत और आध्यात्मिकता की सुंदरता को दिखाने का है. अपने पड़ोसियों, वरिष्ठ नागरिकों, सुविधाओं से वंचित लोगों और मजदूरों की मदद करिए.'
ईश्वर दिल में है, भीड़ ना करें
रहमान ने साथ ही यह भी कहा- 'भगवान आपके दिल में हैं. धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा होकर स्थिति को बिगड़ने नहीं देना चाहिए. सरकार की सलाह को मानें. कुछ दिनों का सेल्फ आइसोलेशन आपको आगे के कई सारे साल दे सकता है. वायरस को फैलाएं नहीं. साथ ही लोगों को नुकसान पहुंचाने की वजह न बनें. ये बीमारी को आपको चेताकर नहीं आएगी तो ये मत अनुमान लगाइए कि आप इंफेक्टेड नहीं हैं.'
'ये वक्त झूठी अफवाह फैलाने और चिंता, डर पैदा करने का नहीं है. दयावान और विचारशील बनें. आपके हाथों कई लोगों की जिंदगी है.'