
मलयालम सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अर्चना कवि एक खतरनाक एक्सीडेंट से बाल-बाल बची हैं. गौरतलब है कि अर्चना की कार एयरपोर्ट जा रही थी और उनकी गाड़ी एक कंक्रीट स्लैब से टकरा गई. अर्चना ने इस एक्सीडेंट की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं और कोच्चि के मेट्रो अधिकारियों और कोच्चि पुलिस को इस पोस्ट में टैग किया है.
उन्होंने लिखा, "हम बाल बाल बचे. हमारी चलती गाड़ी में एक कंक्रीट स्लैब आकर गिरी जब हम एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. मैं कोच्चि मेट्रो और कोच्चि पुलिस से रिक्वेस्ट करती हूं कि इस मामले की पड़ताल करें और कार के ड्राइवर को मुआवजा उपलब्ध कराएं. ये भी कोशिश करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो पाएं."
अर्चना की इस पोस्ट के बाद कोच्चि के रेल अधिकारियों ने अर्चना से ट्विटर पर संपर्क किया और लिखा, "डियर अर्चना कवि, आपकी अपडेट के बाद से हमने ड्राइवर को कॉन्टेक्ट किया और इस घटना की लोकेशन जानने की कोशिश की है. हमारी टीम इस मुद्दे को देख रही है और हम जल्द इस मामले में आपको अपडेट देंगे. आपको परेशानी हुई, इसके लिए हमें खेद है."
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच्चि पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. अर्चना के फैंस इस घटना के बाद से काफी चिंतित नज़र आए और इस पोस्ट के नीचे कई परेशान फैंस के कमेंट्स आए. एक फैन ने लिखा - ये बेहद डरावना है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. वहीं एक शख्स ने लिखा कि अपना ख्याल रखिए अर्चना, मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस झटके से उबर चुकी होंगी और सुरक्षित होंगी.
गौरतलब है कि अर्चना ने कई मलयालम फिल्मों में काम किया है. उन्होंने नदोदिमानन, हनी बी, बैंगल्स जैसी कई चर्चित फिल्मों में लीड भूमिका निभाई है. उन्होंने इसके अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है जिनमें अरावन और नाना किरुक्कन जैसी फिल्में शामिल हैं.