Advertisement

खो गई ‘चांदनी’: तो क्या सिल्वर स्क्रीन पर आखि‍री बार इन फिल्मों में दिखेंगी श्रीदेवी?

क्या ये हैं वो फि‍ल्में जिनमें श्रीदेवी आखि‍री बार आएंगी नजर?

श्रीदेवी श्रीदेवी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

श्रीदेवी का जाना बॉलीवुड के लि‍ए किसी सदमे से कम नहीं है. श्रीदेवी के फैन्स से लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां तक उनकी मौत से हैरान हैं. इस अदाकारा के सुपरहिट कमबैक ने उनकी आने वाली फिल्मों के लिए भी दर्शकों में उत्सुकता भर दी थी. मॉम के बाद उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार किया जा रहा था, लेकिन उनकी मौत ने लोगों को निराश कर दिया.

Advertisement

मुंबई में श्रीदेवी के घर के बाहर उमड़े फैंस, रात 8 बजे के बाद आएगा पार्थिव शरीर

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दो ऐसी फ़िल्में हैं जिनमें श्रीदेवी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. इन फिल्मों में उनका कैमियो है. वैसे अगर उनका निधन नहीं हुआ होता तो संभवत: वो दो बड़े रोल में नजर आ सकती थीं.

तो क्या ये दो श्रीदेवी की आखिरी फ़िल्में हैं?

#1. जीरो:

शाहरुख खान की आने वाली फि‍ल्म जीरो में श्रीदेवी कैमियो किरदार में नजर आने वालीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में श्रीदेवी अपने ही किरदार में नजर आने वाली थीं. फिल्म में वो एक पार्टी में शाहरुख के साथ सीन सीक्वेंस में दिखने वालीं थीं. इस सीन को श्रीदेवी, शाहरुख और करिश्मा कपूर पर फिल्माने की बात सामने आई थी.

#2. धड़क:

Advertisement

श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में उनके कैमियो की खूब चर्चा रही. हालांकि की इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की श्रीदेवी अपनी बेटी की इस फिल्म में नजर आएंगी या नहीं. वैसे धड़क की शूटिंग के लिए जब जाह्न्वी राजस्थान गईं तब श्रीदेवी भी उनके साथ मौजूद थीं.

जीरो और धड़क दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है. अगर इन फिल्मों में श्रीदेवी के कैमियो करने की चर्चाएं सच साबित हुईं तो ये दो फिल्में श्रीदेवी के 50 साल के करियर की आखि‍री दो फिल्में होंगी.

इन दो फिल्मों में भी श्रीदेवी को साइन करने हो रही थी चर्चा

जीरो और धड़क के बाद श्रीदेवी को दो और फिल्मों में बड़े रोल करने की गॉसिप रही. ये दो फिल्में हैं:

#1. इंग्लिश विंग्लि‍श सीक्वल

श्रीदेवी की पिछले ही दिनों डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ एक तस्वीर खूब छाई रही थी. श्रीदेवी ने 15 साल बाद गौरी शि‍ंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लि‍श से ही कमबैक किया था. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में श्रीदेवी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए गौरी शिंदे ने कैप्शन में लिखा था- 'कमिंग सून.' इस बात से ये अंदाजा लगाया गया कि जल्द ही श्रीदेवी इंग्लिश-विंग्लि‍श के सीक्वल में नजर आ सकती हैं. हालांकि सीक्वल को लेकर किए गए सवाल पर श्रीदेवी ने कहा था कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जैसे ही चीजें फाइनल होंगी तभी इस पर बात होगी.

Advertisement

दिव्या के बर्थडे से ठीक पहले हुई श्रीदेवी की मौत, 'लाडला' में किया था रिप्लेस

#2. करण जौहर की अगली फिल्म शि‍द्दत

श्रीदेवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स में करण जौहर की अगली फिल्म की भी खूब चर्चा रही. शि‍द्दत में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त के अलावा श्रीदेवी की भी अहम किरदार की चर्चा थी. हालांकि इस फिल्म के बारे में करण जौहर या किसी दूसरे एक्टर ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement