Advertisement

कचरा फैलाने पर खानी पड़ी थी डांट, अब विराट-अनुष्का को भेजा कानूनी नोटिस

कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा, अरहान सिंह नाम के शख्स को सड़क पर कचरा फैलाने के लिए डांटते हुए नजर आ रही थीं. अब अरहान ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेज दिया है.

अनुष्का शर्मा, अरहान सिंह अनुष्का शर्मा, अरहान सिंह
स्वाति पांडे/मयूरेश गणपतये
  • मुंबई,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा, अरहान सिंह नाम के शख्स को सड़क पर कचरा फैलाने के लिए डांटते हुए नजर आ रही थीं. अब अरहान ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेज दिया है. अरहान ने आज तक से कहा कि मैं इस मामले पर अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहता. मुझे अभी उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, 16 जून को विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अनुष्का शर्मा सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले एक शख्स को डांटते हुए दिख रही थीं.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिख विराट और अनुष्का को फटकार लगाई थी.

अरहान ने लिखा था- डिस्क्लेमर: अपने इस पोस्ट से मुझे शोहरत पाने की कोई इच्छा नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा- भयानक! मैंने लापरवाही से एक छोटा प्लास्टिक का टुकड़ा ड्राइव करते वक्त फेंक दिया. पास से गुजर रही एक कार की खिड़की नीचे होती है. उसमें से अनुष्का शर्मा सड़कछाप शख्स की तरह चिल्लाने लगीं. मैं अपनी लापरवाही के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन अनुष्का शर्मा की शब्दों में अगर थोड़ा तहजीब होती तो उससे वो छोटी स्टार नहीं हो जातीं. शिष्टाचार और सफाई कई तरह के होते हैं- उनमें से बातचीत का लहजा भी एक होता है.

Advertisement

विराट को एयरपोर्ट छोड़ने आईं अनुष्का, गले लगाकर किया विदा

मेरे लग्जरी कार से जो कूड़ा गलती से बाहर गिर गया था वो आपके मुंह से निकले कूड़े से बहुत कम था...आपके लग्जरी कार की खिड़की से...या विराट कोहली के छोटे दिमाग से, जिन्होंने इसे शूट कर के ऑनलाइन पोस्ट किया. ये सबसे बड़ा कचरा है.

इसके बाद अरहान की मम्मी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख विराट और अनुष्का के प्रति नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि विराट ने उनके बेटे का चेहरा धुंधला ना कर उनके मान-सम्मान पर ठेस पहुंचाई है.

उन्होंने लिखा था- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, सफाई के नाम पर आपके चीप स्टंट से हम पब्लिसिटी कतई नहीं चाहते. आप दोनों ने गोपनीयता के अधिकार का हनन करते हुए अपने फैंस और फॉलोअर्स के एक वीडियो शेयर किया और वीडियो और अपने पोस्ट कंटेट में मेरे बेटे को शर्मिंदा किया. लाखों फॉलोअर्स और पीआर के द्वारा आप अपनी फील्ड में चाहे जो भी हों, आपको कैंपेन करने के लिए चाहे पैसे मिलते हों या आप पब्लिसिटी के लिए यह सब करते हों... बतौर मां मैं यह बताना चाहती हूं कि आपने मेरे बेटे अरहान सिंह का चेहरा धुंधला ना कर के ना सिर्फ उसे सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है बल्कि उसके लिए खतरा भी पैदा कर दिया है. मैं अपने बेटे की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं.

Advertisement

KBC के रजिस्ट्रेशन में पूछा गया विराट-अनुष्का की जिंदगी से जुड़ा ये सवाल

आपकी हिमम्त कैसे हुई किसी की छवि, मनोबल और प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की. वो लड़का अपना नया वेंचर शुरू करने वाला है. खुद को अच्छा नागरिक साबित करने के लिए और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए आपने ऐसा किया. आपकी हिम्मत कैसे हुई? अगर आप दोनों को सफाई की इतनी ही चिंता होती तो आप अपनी गली में फैले गंदगी के बारे में जरूर कुछ करते. आपको अपने इलाके के म्युनिसिपल अधिकारियों के सामने इसकी आवाज उठानी चाहिए थी, जो आपने नहीं की.

अगर आपके इरादे नेक होते तो आप कचरा फैलाने के लिए उसे अच्छे से समझाते... ना ही ऐसा अशिष्ट और अभिमानी बर्ताव करते और फिर दुनिया को दिखाने के लिए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते.

अपने पोस्ट से आपने बहुत दुख पहुंचाया है और यह मानवीय और नैतिक तौर पर गलत है.

आप अपने घर, स्क्रीन या फील्ड पर भले ही अनुष्का शर्मा या विराट कोहली हैं, लेकिन सड़क पर आप आम नागरिक हैं, जो दूसरों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं... थोड़ा दयालु बनिए. कर्मा से डरिए.

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि उसने (अरहान) ने आपको गलत जवाब नहीं दिया...इसलिए नहीं कि आप स्टार हैं, हमें इसकी परवाह नहीं है... बल्कि इसलिए क्योंकि उसकी परवरिश बहुत अच्छे से हुई है. वो आपकी तरह नहीं है जो सोचते हैं कि आपलोग सशक्त हैं, जो किसी को कैसे भी ट्रीट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement