Advertisement

सलमान की नाराजगी के बावजूद अरिजीत ने गाया ये गाना, वीडियो वायरल

एक्टर सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच आपसी विवाद काफी पुराना है.

सलमान खान- अरिजीत सलमान खान- अरिजीत
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

एक्टर सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच आपसी विवाद काफी पुराना है. इस विवाद की वज‍ह से अरिजीत को सलमान की कई फिल्मों में गाने का मौका मिलने के बावजूद गंवाना पड़ा. लेकिन हाथ से गए इन मौकों को अरिजीत ने हाल ही में अपने कंसर्ट में पूरा किया.

दरअसल अरिजीत ने सलमान के हिट नंबर 'दिल दियां गल्लां' को स्टेज परफॉमेंस के दौरान गाया. खबरों के मुताबिक इस गाने को अरिजीत फिल्म में गाने वाले थे, लेकिन दबंग खान की नाराजगी के चलते उनके हाथ से ये मौका चला गया. ऐसे में इस खूबसूरत गाने को अरिजीत ने स्टेज पर गाया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. सिंगर की आवाज में इस हिट गाने का वीडियो इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

बता दें इन दिनों अरिजीत सिंगिंग टूर पर निकले हैं, उन्होंने अपने कई सुपरहिट नंबर फैंस को सुनाए. वहीं  उन गानों को गाने का अरमान भी पूरा किया जो उनके हाथ से किसी वजह से निकल गए थे. फिल्म टाइगर जिंदा है के ओरिजनल नंबर दिल दियां गल्लां को फिल्म में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने गाया है.

ऐसे शुरू हुई थी सलमान-अरिजीत की अनबन

सलमान और अरिजीत के बीच विवाद साल 2014 में गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान शुरु हुआ था. अवॉर्ड शो के दौरान आशि‍की 2 फिल्म के गाने तुम ही हो के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड के तौर पर अरिजीत को चुना गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए मंच पर सलमान खान और रितेश देशमुख मौजूद थे जो कि शो को होस्ट भी कर रहे थे. अरिजीत ने सलमान से कहा कि आप लोगों ने सुला दिया यार, इस पर सलमान ने तुम ही गाने की धुन गाते हुए कहा कि अगर तुम ऐसे ही गाने गाओगे तो नींद ही आएगी.

Advertisement

सलमान ने अरिजीत की बात का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया लेकिन शायद मन ही मन में एक्टर के दिल में अरिजीत का ये एटीट्यूड घर कर गया. इस वाकये के बाद फिल्म सुल्तान में जब सलमान द्वारा अरिजीत के गाने को हटाए जाने की खबरें चर्चा में रहीं तब अरिजीत ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर खुद को भाईजान का फैन बताते हुए उनसे माफी मांगनी चाही लेकिन सलमान का इस पर कोई जवाब नहीं अाया. सुल्तान सलमान खान की ये नाराजगी अब तक दूर नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement