Advertisement

भारत में बढ़ते रेप केस से अरिजीत सिंह गुस्से में, पीएम मोदी को कर डाला ट्वीट

गुरुग्राम के दिल दहला देने वाले रेप कस पर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया. इसी के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बढ़ते रेप केसेज पर सख्त कार्यवाही करने की प्रार्थना की. 

अरिजीत सिंह और नरेंद्र मोदी अरिजीत सिंह और नरेंद्र मोदी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भारत में रेप, छेड़खानी जैसे केस बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में गुरुग्राम का एक शर्मनाक रेप केस सामने आया. जिस पर सिंगर अरिजीत सिंह ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुख जाहिर किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बढ़ते रेप केसेज पर सख्त कार्यवाही करने की सलाह भी दी.

 SCO समिट से पहले पीएम मोदी ने अपने शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की

Advertisement
ट्वीट में अरिजीत सिंह ने लिखा, 'सर, अगर हम अमानवीय क्रूरता नहीं तो रेप और हत्या कैसे रोक सकते हैं? क्या आप कुछ कर सकते हैं? ये एक निवेदन है, प्लीज कुछ करिए'.

 @narendramodi sir, how can we prevent at least rape n murder if not inhuman brutality?Please can you do something? A helpless request.Please


इसके अलावा उनका कहना था कि जब भी वो इस तरह की खबरें सुनते हैं तो वो टूट जाते हैं. दिन प्रतिदिन ऐसे बढ़ते अपराध देश की इज्जत पर कलंक बनकर इस देश को खत्म करते जा रहे हैं.

 Devastated.. I lose every time I hear a news like that. India loses each n every time a brutal accident like this takes place..


और अंत में उन्होंने ट्वीट किया कि अगर एक बार उन्हें इन दरिंदो के मारने का मौका मिल जाए तो उन्हें मारने में उनके हाथ जरा भी नहीं कांपेंगे...

 

Advertisement

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement