Advertisement

अर्जुन हिंगोरानी के निधन पर भावुक हुए धर्मेंद्र

जाने माने निर्माता-निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी के निधन पर एक्टर धर्मेंद्र हुए भावुक, शेयर की तस्वीर.

धर्मेंद्र और अर्जुन हिंगोरानी धर्मेंद्र और अर्जुन हिंगोरानी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

हिन्दी सिनेमा में शानदार मसाला फिल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी के निधन पर एक्टर धर्मेंद्र ने दुख जाहिर किया है. धर्मेंद्र ने डायरेक्टर के निधन पर साथ क्ल‍िक की गई एक तस्वीर पोस्ट का इमोशनल पोस्ट ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है.

इंडस्ट्री में धर्मेंद्र को पहला ब्रेक देने वाले अर्जुन हिंगोरानी ही थे. धर्मेंद्र ने इस शख्‍सियत के निधन पर लिखा, अर्जुन हिंगोरानी, 'वो शख्स जिन्होंने मुंबई में एक अकेले इंसान के कंधे पर अपना हाथ रखा, हमें हमेशा के लिए छोड़कर चला गए हैं. मैं बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

Advertisement
जानकारी के मुताबिक 5 मई को अर्जुन हिंगोरानी इस दुनिया से रुखसत हो गए. उनके निधन की वजह फिल्हाल साफ नहीं हो पाई है. 60 से लेकर 90 के दशक तक अर्जुन हिंगोरानी ने बेहतरीन फिल्में बनाईं. एक्टर धर्मेंद्र के साथ उनका अच्छा दोस्ताना रहा. उन्होंने अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से धर्मेंद्र को लॉन्च किया था. वे अपनी शानदार फिल्म कब, क्यों और कहां के लिए भी जाने जाने हैं.

साल 1991 में रिलीज हुई उनकी फिल्म कौन करे कुर्बानी, सहेली, कहानी किस्मत की, खेल खि‍लाड़ी का जैसी फिल्में खूब सराही गईं. ना सिर्फ हिन्दी फिल्में बल्कि निर्देशक अर्जुन ने सिंधी फिल्में भी बनाई जिनतें अब्बाना जैसी फिल्में शामिल है.

अर्जुन हिंगोरानी के काम से जुड़ी है ये दिलचस्प बात

अर्जुन हिंगोरानी अपनी फिल्मों के टाइटल में तीन 'क' को बहुत शुभ मानते थे. एक दफा उनकी फिल्म सल्तनत के टाइटल में तीन क लगाने के लिए उन्होंने फिल्म के नाम के साथ टैगलाइन जोड़ दी-'कारनामे कमाल के'. निर्देशन के अलावा अर्जुन हिंगोरानी ने एक्टिंग में भी हाथ हाजमाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement