
सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलेब्स के बूढ़े रूप की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. सोनम कपूर, दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बूढ़े रूप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अर्जुन कपूर ने तो अपनी बूढ़े रूप की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
बूढे़ के लुक में भी अर्जुन कपूर काफी हैंडसम लग रहे हैं. फोटो में अर्जुन व्हाइट बालों के साथ व्हाइट टी शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन के चेहरे पर झुर्रियां भी नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि बुढ़ापे की फोटो में अर्जुन कपूर के चेहरे पर झुर्रियां तो हैं, लेकिन उनकी फिट बॉडी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. अर्जुन ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “Old age hit me like..” अर्जुन की इस फोटो पर उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने कमेंट किया, 'OMG.'
वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर की लेडी लव मलाइका अरोड़ा भी अपने बूढ़े रूप की फोटो में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. बूढ़े रूप में भी मलाइका की स्किन का ग्लो और उनकी फिटनेस कायम है. मलाइका और अर्जुन के बूढे़ रूप की फोटो देखकर कहा जा सकता है कि बूढ़े होने पर भी ये कपल अपनी लुक्स और फिटनेस से सबको टक्कर दे सकता है. बता दें कि ये तस्वीरें एज ओल्ड फिल्टर का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं.
अर्जुन और मलाइका की बात करें तो इन दोनों के प्यार के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही दोनों न्यूयॉर्क में हॉलिडे मनाकर लौटे हैं. वेकेशन से अर्जुन और मलाइका की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें कपल की केमिस्ट्री साफ देखने को मिली.
वहीं अर्जुन कपूर की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म पानीपत मे नजर आने वाले हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ संजय दत्त भी लीड रोल में दिखेंगे. अर्जुन की यह फिल्न 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.