Advertisement

सेट पर अर्जुन कपूर के साथ बदसलूकी, नशे की हालत में शख्स ने मोड़ा हाथ

अर्जुन कपूर आजकल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, वहां उनके साथ एक शख्स ने नशे के हालत में बदसलूकी की.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

अर्जुन कपूर आजकल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसी खबरें थीं कि वहां उनके साथ एक शख्स ने नशे के हालत में बदसलूकी करते हुए उनका हाथ मोड़ दिया. अब एक्टर ने खबर को गलत बताते हुए ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला है.

उन्होंने लिखा, ऐसी खबर चलाने से पहले किसी ने भी मेरी पीआर टीम या मुझसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की. उम्मीद है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा. ये खबर पढ़ने के बाद मेरा परिवार काफी परेशान हो गया था.

Advertisement

बता दें, खबर आई थी कि आरोपी शख्स कमल ने वैनिटी वेन में जाकर अर्जुन से मुलाकात करनी चाही. उसे अर्जुन से हाथ मिलाने का निवेदन किया. जब अर्जुन ने ऐसा किया तो उसने अर्जुन का हाथ मोड़ दिया.

दिल्ली धुंध: एक्सीडेंट से डरे अर्जुन कपूर, शेयर कि‍या हादसे का VIDEO

कमल ड्राइवर है और हमला करने की कोशिश करने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत शराब पीकर ड्राइव करने के जुर्म में उसकी कार को जब्त कर लिया है और उस पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

पिथौरागढ़ के एसएचओ ध्यान सिंह ने एक अखबार से बात करते हुए कहा- कमल अपनी कार में आया था और उसने अर्जुन कपूर से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन वो नशे की हालत में था और उसने अर्जुन का हाथ मोड़ने की कोशिश की. इसके बाद अर्जुन की मेडिकल जांच की गई. उन्हें कोई चोट नहीं आई है. हमने असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर से कमल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.

Advertisement

'संदीप और पिंकी फरार' में कॉरपोरेट लेडी बनेंगी परिणीति, FIRST LOOK जारी

'संदीप और पिंकी फरार' की टीम 3 नवंबर से पिथौरागढ़ में शूटिंग कर रही है. फिल्म को यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. इसमें अर्जुन और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. आपको बता दें कि दोनों ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'इश्कजादे' से साथ में ही की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement