Advertisement

वरुण के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने ताजा की पुरानी यादें, लंबे बालों में ऐसे दिखे दोनों स्टार्स

अर्जुन कपूर ने वरुण धवन के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में दोनों लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में एक बात और गौर करने वाली है, वो ये कि इसमें अर्जुन लंबे बालों के साथ-साथ कुछ ज्यादा भी हेल्दी नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन-अर्जुन कपूर वरुण धवन-अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स समेत वरुण के खास दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है. एक्टर अर्जुन कपूर ने भी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए वरुण को स्पेशल तरीके से जन्मदिन की बधाईयां दी है.

अर्जुन कपूर वरुण धवन के बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं गंवाते हैं. तो अर्जुन कैसे इस मौके को गंवाते. उन्होंने मौका देखकर वरुण संग अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. इस तस्वीर में दोनों ही काफी अलग नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर वरुण धवन लंबे बालों में देखे जा सकते हैं वहीं अर्जुन के भी स्ट्रेट लंबे बाल हैं. बस फर्क इतना है कि इस तस्वीर में अर्जुन कुछ ज्यादा ही हेल्दी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस फोटो के साथ अर्जुन ने लिखा- 'इस केस में हमारे हेयरकट गंदे हैं. जिंदगी भर का साथ है हम लड़कों का. हैप्पी बर्थडे वरुण धवन. शानदार कंटेट लिखने वाला, शहर का नया रैपर और नटखट बालक हमेशा के लिए'. अर्जुन के अलावा फुकरे स्टार वरुण शर्मा और नोरा फतेही ने भी वरुण को जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

महाभारत: भीष्म पितामह के एक सीन में पीछे दिखा कूलर! यूजर्स ने लिए मजे

इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी

वर्क फ्रंट पर वरुण धवन को पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में देखा गया था. उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट कूली नंबर 1 है. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही जारी हो चुके हैं. इसमें दोनों की केमिस्ट्री में अच्छी नजर आ रही है. इस फिल्म को डेविड धवन द्वारा निर्देश‍ित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement