Advertisement

अर्जुन ने बताया-मां होतीं ताे जाह्नवी-खुशी के बारे में क्या सोचतीं

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी और खुशी के और करीब आ गए हैं. अर्जुन के रिश्ते अब श्रीदेवी की बेटियों से अपनी सगी बहन अंशुला की तरह ही हो गए हैं.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी और खुशी के और करीब आ गए हैं. अर्जुन के रिश्ते अब श्रीदेवी की बेटियों से अपनी सगी बहन अंशुला की तरह ही हो गए हैं.

हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया, मैं और अंशुला अपनी मां को रेप्रेजेंट करते हैं और स्वाभाविक है कि यदि वह होतीं तो वह यही उम्मीद करतीं कि इस हालात में हम अपने पापा के साथ-साथ जाह्नवी और खुशी के साथ भी खड़े रहें और मुझे खुशी है कि आपने मेरी मॉम के बारे में ये सब लिखा है. वह आपको हमेशा दुआएं दे रही होंगी.

Advertisement

बहन जाह्नवी कपूर की ड्रेस पर स्टोरी से फिर भड़के अर्जुन, लिखा ये सब

हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल ने जाह्नवी कपूर की ड्रेस पर ट्रोल किए जाने की खबर कर दी. न्यूज की हेडलाइन देखकर अर्जुन का गुस्सा सोशल मीड‍िया पर जमकर निकला. उन्होंने लिखा दो ट्रोल्स ने फोटो के बारे में लिखा और आपने उसे बड़ी खबर बना द‍िया.  ये बेहद शर्मनाक है कि कैसे मीड‍िया ट्रोर्ल्स को बढ़ावा दे रही है.

बता दें हाल ही में ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी मुंबई के एक कैफे में स्पॉट हुईं थी. जाह्नवी ने शॉर्ट वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी. जिसके बाद एक ऑनलाइन पोर्टल ने ये कहते हुए खबर बना दी कि जाह्नवी शायद कुछ पहनना भूल गईं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अपनी फैमिली के ख‍िलाफ बोले जाने पर अर्जुन कपूर का गुस्सा देखा गया हो. पहले भी जाह्नवी की ड्रेस पर ट्रोल किए जाने पर उन्होंने करारा जवाब द‍िया था.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया- ये शर्मनाक है कि आपकी आंखें यही सब देखती हैं. इसी तरह हमारा देश एक यंग वुमेन को देखता है. यह बहुत शर्मनाक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement