Advertisement

किस बात पर आलिया को आया 'गुस्सा'? अर्जुन को कहा- Get Lost

आलिया भट्ट की फोटो पर बॉलीवुड के नॉटी बॉय अर्जुन कपूर ने कमेंट किया तो आलिया ने कहा- Get Lost. आलिया से पहले अर्जुन कटरीना की फोटो पर भी फनी कमेंट को लेकर चर्चा में रहे थे.

आलिया भट्ट  और अर्जुन कपूर आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

सीधे-सादे और कूल नजर आने वाले अर्जुन कपूर अब बॉलीवुड के नॉटी बॉय बन चुके हैं. आए दिन वह किसी ना किसी एक्ट्रेस की टांग खींचते दिख ही जाते हैं. कुछ दिन पहले अर्जुन ने कटरीना कैफ की तस्वीर पर फनी कमेंट किए थे.  अब उन्होंने आलिया भट्ट को ट्रोल कर दिया है. लेकिन सबसे मजेदार तो आलिया का अर्जुन पर पलटवार रहा.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर आलिया भट्ट ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बेटे यश जौहर को राखी बांधी. आलिया ने इसकी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. आलिया ने लिखा, 'मेरा ब्यूटीफुल बेबी ब्रदर, आहहहह इसका चेहरा देखो'. आलिया के इस कैप्शन पर अर्जुन खुद को चुटकी लेने से नहीं पाए. अर्जुन ने लिखा- 'हम्म्म वैसे वो इतना भी एक्साइटेड नहीं लग रहा...'

आलिया ने जैसे ही अर्जुन का कमेंट पढ़ा, उन्होंने शरारतभरा गुस्सा जाहिर किया. दरअसल, आलिया ने रिप्लाई में लिखा, 'Get lost.(तुम चले जाओ यहां से), वो अच्छे से खेल रहा था.'

आलिया भट्ट से पहले अर्जुन कपूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ पर भी फनी कमेंट करने को लेकर चर्चा में आए थे. अर्जुन ने कटरीना की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, 'इन्हें डैंड्रफ हो गई है.'

Advertisement

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में नजर आएंगे. वहीं आलिया की अपकमिंग फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' और 'तख्त' शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement