Advertisement

गांधीजी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्या होगी? अर्जुन-परिणिति ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि महात्मा गांधी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि ये होगी कि देश के मर्द महिलाओं की इज्जत करने लगें.

अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि जिस दिन देश का हर मर्द औरत की इज्जत करने लगेगा ये महात्मा के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. मंगलवार को मुंबई में इंडिया टुडे सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स में सत्र मॉडरेट कर रही अंजना ओम कश्यप ने एक्टर से सवाल पूछा था कि अगले साल महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस है, आपकी नजर में गांधी जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्या होगी?

Advertisement

सवाल के जवाब में अर्जुन ने कहा, "किसी एक चीज को बताना बेहद मुश्किल है." उन्होंने कहा, "अगर हिंदुस्तान का हर एक मर्द औरत की इज्जत करना शुरू कर दे तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि कुछ और नहीं है."

जब तक मैं गा रहा था सुपरस्टार थे शाहरुख, फिर करने लगे लुंगी डांस

इसी सवाल पर नमस्ते इग्लैंड में अर्जुन की को स्टार परिणिति ने कहा, "जैसा कि लोग कहते थे- बी नॉन वाइलेंट, बी जेंटल. अर्जुन ने अभी कहा उससे भी रिलेटेड है. रेस्पेक्ट से, जेंटलनेस से, साधारणता से, समस्याओं को सॉल्व करना. हम लोग बहुत ही इमोशनल कौम हैं. बिना शोर मचाए अपने देश को नंबर वन करना मेरा सपना है."

वहीं, ट्रोलिंग के मुद्दे पर अर्जुन ने कहा कि लोगों को अपनी राय देने का पूरा हक है लेकिन उन्हें किसी को हर्ट किए बिना राय देनी चाहिए.

Advertisement

देश की सूरत बदलने को लेकर अंजना के सवाल पर अर्जुन ने कहा, "देशभर में घूमने के बाद जो मैंने पाया कि लोगों को बेसिक एजुकेशन नहीं दी जा रही है. क्योंकि कहीं न कहीं पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसा चलते ही आ रहा है." अर्जुन ने कहा, इसे बदलने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement