Advertisement

मॉडलिंग के दिनों में ऐसे दिखते थे अर्जुन रामपाल, इतना बदल गया है लुक

फिल्मों में आने से पहले अर्जुन रामपाल मॉडलिंग की दुनिया के स्टार थे. उन्हीं दिनों को याद करते हुए एक्टर ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है. यह आज से 25 साल पुरानी फोटो है.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्स किसी ना किसी तरह से अपना टाइमपास कर रहे हैं. कोई फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है तो कोई पुरानी तस्वीरों को देख अपना मन बहला रहा है. अर्जुन रामपाल ने भी अपनी 25 साल पुरानी फोटो शेयर की है. यह उन दिनों की है जब वे मॉडलिंग स्टार हुआ करते थे.

इस फोटो में अर्जुन एकदम यंग और अलग हेसरस्टाइल में देखे जा सकते हैं. उन्होंने फोटो के साथ इसके कितने पुराने होने के बारे में भी बताया. अर्जुन ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से सवाल पूछते हुए लिखा- 'मॉडलिंग के दिनों का थ्रोबैक...शायद 1995 या 1996 का है. क्या बोलते हो डब्बू रतनानी? कब की है?'. डब्बू ने भी तुरंत जवाब देते हुए इस फोटो की पूरी ड‍िटेल बता दी. डब्बू ने लिखा- 'मुझे अच्छे से याद है. ये हमारा एक साथ पहला शूट था. मैंने तुम्हारे साथ फोन पर इस शूट को फिक्स किया था. और हम लोग सीधे जैसलमेर में पहली बार मिले थे. वो 1995 था भाई'.

Advertisement

पहली फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड

अर्जुन आज भी रैंपवॉक करते हैं. फिल्मों के अलावा मॉडलिंग की दुनिया में भी उनका अच्छा नाम है. शुरुआती दिनों में मॉडलिंग के बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया. साल 2001 में अर्जुन रामपाल ने प्यार, इश्क और मोहब्बत फिल्म से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद अर्जुन ने मोक्ष, दीवानापन, आंखें, दिल का रिश्ता, असंभव, एक अजनबी, डरना जरूरी है आदि कई फिल्मों में काम किया. उन्हें पिछली बार फिल्म पलटन में देखा गया था.

वैसे अब अर्जुन काफी बदल चुके हैं. हाल ही में वे मुंबई अपने घर लौटे हैं. दरअसल, लॉकडाउन में वे करजत में फंस गए थे. वे वहां अपनी फिल्म की शूट‍िंग के लिए गए थे और इसी दौरान लॉकडाउन लग गया. हालांकि अर्जुन लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटे अरीक संग करजत में थे. वहीं उनकी दोनों बेट‍ियां मायरा और माहिका मुंबई में थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement