Advertisement

बेटे संग मानसून वॉक पर निकले अर्जुन रामपाल, मास्क में दिखे नन्हें अरीक

अर्जुन रामपाल ने बेटे अरीक के साथ एक खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें दोनों बाप-बेटे मास्क लगाए समंदर किनारे नजर आ रहे हैं. दोनों की यह फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है.

अर्जुन रामपाल बेटे अरीक के साथ अर्जुन रामपाल बेटे अरीक के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

अर्जुन रामपाल अक्सर अपने बेटे अरीक संग बाहर स्पॉट किए जाते हैं. पिछले दिनों एक शूट‍िंग से लौटते वक्त अर्जुन अपने बेटे के साथ नजर आए थे जब वह बिना मास्क का था. इस बार अर्जुन ने बेटे के साथ मास्क पहनी एक शानदार फोटो शेयर की है.

तस्वीर में दोनों समंदर किनारे मौसम का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं. जहां अर्जुन हाथ में फोन लिए खड़े हैं वहीं उनका बेटा अरीक प्रैम में मास्क लगाए बैठा है. अर्जुन को भी यह फोटो पसंद आई और उन्होंने लिखा- 'मॉनसून वॉक, इनकॉगनिटो, परफेक्ट, फोटोग्राफी'.

Advertisement

अर्जुन सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहते हैं. 15 अगस्त को उन्होंने बेटे की एक क्यूट फोटो साझा की थी जिसमें वह तिरंगे के ड्रेसअप में नजर आया. उसने हाथ में एक फूल भी पकड़ा हुआ था.

मालूम हो कि लॉकडाउन के दौरान अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटे अरीक के साथ मुंबई से दूर करजत में थे. उन्होंने महीनों तक वहां क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. अर्जुन ने बताया था कि वे किसी प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए वहां गए थे जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया. उस वकत बेटे की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने वहीं करजत में रहने का फैसला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement