Advertisement

यूजर ने अर्जुन रामपाल को किया ट्रोल, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब

अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर भारी बारिश के कारण पानी भरा है और एक रेड कलर की लग्जरी मर्सिडीज कार फंसी नजर आ रही है.

अर्जुन रामपाल अर्जुन रामपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो ट्रोलिंग पर चुप रहना ही बेहतर समझते हैं. ऐसे में कई एक्टर्स हैं जो ट्रोल्स को करारा जवाब देकर उन्हें चुप करा देते हैं. हाल ही में अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसके लिए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी ऐसा रिप्लाई किया कि यूजर शांत हो गया.

Advertisement

दरअसल, अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर भारी बारिश के कारण पानी भरा है और एक रेड कलर की लग्जरी मर्सिडीज कार फंसी नजर आ रही है.

एक्टर ने लिखा, ''सिर्फ भारतीय कार ही इस मौसम में सर्वाइव कर सकते हैं. सुरक्षित रहे.''

अर्जुन रामपाल के इस पोस्ट पर ट्रोल ने लिखा, ''क्या बकवास है भाई. तो आप भी रेंज रोवर का उपयोग बंद करो और एक मारुति ऑल्टो खरीद लो. इस कमेंट पर अर्जुन ने लिखा, ''नाइस ब्रो. तुम अपना रेंज रोवर मुझे दान कर दो.''

अर्जुन कपूर की निजी लाइफ की बात करें वह काफी समय से गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. ग्रैबिएला ने जुलाई में एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. दोनों ने मिलकर बेटे का नाम अरिक रखा है. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. दोनों को अक्सर स्पॉट किया जाता है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो अर्जुन रामपाल की पिछली फिल्म पलटन थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके अलावा अर्जुन फिल्म नास्तिक को लेकर चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement