Advertisement

पहले लगाया अरमान कोहली पर पीटने का आरोप, अब वापस ली शिकायत

अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने उनके ख‍िलाफ की पीटने की श‍िकायत वापस ले ली है.

नीरू रंधावा के साथ अरमान कोहली नीरू रंधावा के साथ अरमान कोहली
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

अरमान कोहली की लिव-इन पार्टनर नीरू रंधावा ने पुलिस में अरमान के खि‍लाफ शिकायत की थी. इसमें उन्होंने अरमान पर उन्हें बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया था. इस शिकायत के बाद अरमान फरार हो गए, लेकिन उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

नाटकीय ढंग से चले इस घटनाक्रम में अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली. अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है.

Advertisement

गर्लफ्रेंड को पीटने के बाद फरार अरमान कोहली हुए गिरफ्तार

सुनवाई के दौरान रंधावा कोर्ट में मौजूद थीं. अरमान के वकील का कहना था कि अब उनके मुवक्किल को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है.

बता दें कि नीरू ने सांताक्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में अरमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी सेक्शन 326 के तरह केस दर्ज किया था. पिछले रविवार को पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए भी गई थी, लेकिन अरमान वहां मौजूद नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement