Advertisement

अर्पिता-अहिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, कैमरे के सामने दिए पोज

सलमान की बहन अर्पिता खान ने 30 मार्च को बेटे को जन्म दिया है. आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे अहिल के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. अब अर्पि‍ता और अहिल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अर्पिता-आयुष और उनका बेटा अहिल अर्पिता-आयुष और उनका बेटा अहिल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

इस साल फाइनेंशियल ईयर एंडिंग (मार्च क्लोजिंग) के साथ-साथ सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने बेटे अहिल को जन्म दिया. तभी से अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच अर्पिता और बेबी अहिल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर मंगलवार 5 अप्रैल को अर्पिता और उनके बेटे को देखने के लिए तमाम लोग इकठ्ठा हुए. अर्पिता और आयुष कैमरों के सामने मुस्कुराते नजर आए. आयुष पिछले दिनों इंस्टाग्राम के जरिए अपने बेटे और अपनी पत्नी की फोटो शेयर कर रहे हैं और अपने चाहने वालों के साथ यह खुशी बांट रहे हैं.

Advertisement

30 मार्च को जब अहिल का जन्म हुआ तो आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुरंत स्टेटस डाला कि उनका शहजादा आ चुका है. उसके बाद आयुष ने सलमान खान के साथ भी अहिल की कई फोटो शेयर कीं.

शनिवार 2 अप्रैल को आयुष ने एक परफेक्ट फैमिली फोटो भी अपलोड की जिसमें वो अपनी वाइफ अर्पिता और बेटे अहिल के साथ हैं. रविवार 3 अप्रैल को आयुष ने अपने बेटे के साथ एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'तुम मेरे गर्व की वजह हो, लेकिन तुमने मुझे विनम्र भी बनाया है. तुम मेरी संतुष्टि की वजह हो, लेकिन तुमसे मुझे तुम्हारे लिए ज्यादा से ज्यादा पाने की इच्छा भी होती है. तुम मेरी ताकत की वजह हो, लेकिन तुमने मुझे खुशी के आंसू भी रुलाया है. इस इमोशनल रोलर कोस्टर के शुक्रिया बेटे. दुनिया के बेस्ट बेबी के लिए शुक्रिया अर्पिता. ऊपरवाला मुझपर बहुत महरबान रहा है जो मुझे बेस्ट वाइफ और बेस्ट बेटा दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement