
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने अपने घर पर दो नए मेहमानों का स्वागत किया है. ये दो नए मेहमान उनकी नई मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट और कुत्ता जिगी है.
अरशद ने ट्विटर पर मोटरसाइकिल और कुत्ते की एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे परिवार के दो नए सदस्य जिगी और मेरी मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट.'
एक तस्वीर में जिगी कैमरे की ओर देख रहा है और मोटरसाइकिल भी साथ है.
दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जिगी का टाइमपास मेरी उंगलियां चबाना है.'
दीपिका शर्मा